scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रिया के स्कूल के दिनों की तस्वीर आई सामने, बचपन से था डांस का शौक

रिया चक्रवर्ती की स्कूल के दिनों की तस्वीर
  • 1/8

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. रिया सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी हैं. वो सवालों के घेरे में हैं. सीबीआई ने आज (शुक्रवार) उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी बीच रिया चक्रवर्ती की स्कूल के दिनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. 

रिया चक्रवर्ती की स्कूल के दिनों की तस्वीर
  • 2/8


रिया चक्रवर्ती ने आगरा के सेंट क्लेयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की. वो 2002 - 2007 के बीच में इस स्कूल में थीं. इंडिया टुडे से बातचीत में रिया के टीचर्स ने बताया कि वो स्कूल में पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं. 

रिया चक्रवर्ती की स्कूल के दिनों की तस्वीर
  • 3/8

क्लास 5 वीं से 9 वीं तक रिया को पढ़ाने वाले स्कूल के टीचर्स का दावा है कि रिया पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. वो ब्राइट स्टूडेंट थीं. क्लास में बहुत एक्टिव थी. रिया टीचर्स और सीनियर्स की फेवरेट थी. 
 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती की स्कूल के दिनों की तस्वीर
  • 4/8

क्लास 5 वीं से 9 वीं तक रिया को पढ़ाने वाले स्कूल के टीचर्स का दावा है कि रिया पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. वो ब्राइट स्टूडेंट थीं. क्लास में बहुत एक्टिव थी. रिया टीचर्स और सीनियर्स की फेवरेट थी. 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/8

वहीं एक इंटरव्यू में रिया के पिता के पड़ोसी रहे और आर्मी से सेवानिवृत्त जीएम खान ने बताया कि रिया और उनकी बेटी शाहजिया दोस्ती थीं.

रिया चक्रवर्ती
  • 6/8


उन्होंने कहा- दोनों अक्सर साथ में ही खेलती थी. रिया शाहजिया से एक साल सीनियर थी. शाहजिया आर्मी स्कूल में पढ़ती थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी.

रिया चक्रवर्ती
  • 7/8


जीएम खान ने आगे बताया, 'रिया को डांस और म्यूजिक का काफी शौक था. वो फैशन के हिसाब से कपड़े पहनती थी. वो एंकरिंग भी करती थी. आर्मी के हर प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी. रिया ने एमटीवी टीन डीवा में हिस्सा लिया था. यहीं से रिया का ग्लैमर की दुनिया में इंटरेस्ट जगा.' 
 

रिया चक्रवर्ती
  • 8/8


बता दें कि रिया के पिता  Army Medical Corps में थे. इसलिए रिया लगातार एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होती रहीं. 

Advertisement
Advertisement