सुशांत सिंह रापजूत की बीमारी का इलाज कर रहीं डॉक्टर सुजैन वॉकर के मुंबई पुलिस को दिए बयान के मुताबिक सुशांत अपनी बीमारी के बारे में अच्छी तरह जानते थे. डॉक्टर वॉकर का मुंबई पुलिस को दिया बयान आज तक के पास मौजूद है. इस बयान में डॉक्टर वॉकर ने बताया है कि सुशांत थोड़ा सा ठीक महसूस करने पर दवाइयां लेना बंद कर देते थे. उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता था और उन्हें लगता था कि वह कभी ठीक नहीं होंगे.
डॉक्टर वॉकर ने बीमारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, "हर इंसान के दिमाग में सेरोटोनिन नाम का कैमिकल रिलीज होता है. अगर ये कैमिकल कम रिलीज होगा तो इंसान दुखी महसूस करेगा और ये कैमिकल अलग ज्यादा रिलीज होगा तो इंसान खुश महसूस करेगा. अन्य शब्दों में कहें तो किसी इंसान का मूड किस वक्त कैसा होगा ये उस इंसान के दिमाग में बहने वाला ये कैमिकल तय करता है."
इस दिक्कत का इलाज करने में जो दवाइयां इस्तेमाल की जाती हैं वो दिमाग में इस रसायन के स्त्राव को नियंत्रित करती हैं. इंसान इसमें इस हद तक उदास होने लगता है कि उसे आत्महत्या के विचार भी आने लगते हैं.
इसलिए दवाइयों के अलावा इसमें शख्स पर कड़ी नजर बनाए रखना भी काफी जरूरी होता है. वॉकर ने बताया कि उन्हें लगता था कि इन्हीं वजहों से सुशांत बार-बार रोता रहता था.
24 नवंबर को सुजैन वॉकर ने सुशांत को कॉल किया कि वह क्लिनिकल एग्जामिनेशन के लिए आए लेकिन रिया ने एक मैसेज करके बताया कि सुशांत की बहन आ रही हैं और वह संभवतः उनके साथ बाहर जाएगा.
4 दिसंबर 2019 को वॉकर ने रिया को मैसेज किया कि सुशांत की सेहत अब कैसी है? जिसका रिया ने कोई जवाब नहीं दिया. इस वजह से वॉकर को फिक्र हुई. उन्होंने 5 दिसंबर को रिया को दोबारा मैसेज करके सुशांत की सेहत के बारे में पूछा. जिसके जवाब में रिया ने कहा कि सुशांत अब ठीक है और दवाइयां बदलने के बाद वह अंधेरे से प्रकाश में आ गया है.
7 दिसंबर 2019 को रिया ने वॉकर को मैसेज किया कि दवाइयां बदलने से सुशांत को लाभ हुआ है. वापस आकर वो उनसे मिलेंगे. 7 जून 2020 को रिया ने फिर से वॉकर को संपर्क किया और बताया कि वह खुद भी ठीक महसूस नहीं कर रही हैं और उन्होंने अगले दिन का अपॉइंटमेंट लिया.
हालांकि 8 जून को रिया ने डॉक्टर को बताया कि सुशांत ने दवाइयां लेना बंद कर दिया है और उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी है और वह अपॉइंटमेंट कैंसिल कर रही हैं. रिया ने ये भी बताया कि सुशांत की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ रही है और संभव है कि उसके परिवार वाले भी घर आएंगे.
रिया की बातों से सुजैन को लगा कि रिया सुशांत की बहुत अच्छे से देखभाल कर रही हैं ताकि वह इस समस्या से निकल सकें, लेकिन क्योंकि वह अपनी दिक्कत को नजरअंदाज कर रहे थे तो रिया पर भी इसका काफी फर्क पड़ा था.
डॉक्टर ने बताया, "इसके बाद 14 जून 2020 को दोपहर 2.40 पर डॉक्टर प्रवीण ने मुझे बताया कि सुशांत ने सुसाइड कर लिया है. मेरे ख्याल से, सुशांत को बायपोलर डिसऑर्डर था और उसने इस बारे में बहुत कुछ पढ़ा था. मैंने उसे कई बार कहा था कि वह ठीक हो जाएगा लेकिन उसे लगता था कि ये सच नहीं है. इसीलिए उसे लगता था कि वह कभी भी इस दिक्कत से नहीं उभर सकेगा."