scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत केस: CBI को दिए बयानों में सिद्धार्थ-नीरज की बातों में अंतर, शक गहराया

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/9

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जबसे सीबीआई की जांच शुरू की गई है तबसे ऐसा देखने में आ रहा है कि जांच की प्रक्रिया के 4 दिनों में जिन दो शख्सों से सबसे ज्यादा पूछताछ की गई है वो हैं सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और एक्टर के कुक नीरज. कई बार दोनों को पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया जा चुका है. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/9

जिस तरह से दोनों लोगों के बयान सामने आए हैं उसमें फर्क देखने को मिला है जिसके बाद से ही इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि दाल में कुछ काला है और सुशांत सुसाइड केस से इन दोनों किरदारों का कुछ ना कुछ कनेक्शन तो है. मगर इस बात को दावे के साथ कहना गलत होगा. शक की बुनियाद जिन बिंदुओं पर जा रही है आइए उनपर गौर करते हैं. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 3/9

सुशांत के कुक नीरज का ऐसा मानना है कि जब सुशांत कमरे में बंद थे और दरवाजा नहीं खोल रहे थे उस दौरान सिद्धार्थ पिठानी बिल्कुल भी घबराए नजर नहीं आ रहे थे. जबकी पिठानी ने ये कहा है कि वे काफी घबराए हुए थे. 

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/9

नीरज ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब दीपेश ने बताया कि सुशांत दरवाजा नहीं खोल रहे हैं तो सिद्धार्थ ने सिर्फ एक बार सुशांत के नंबर पर कॉल किया और एक बार दरवाजा खटखटाया. जबकी सिद्धार्थ का ऐसा कहना है कि वो सुशांत के दरवाजा ना खुलने पर घबरा गए थे और लगातार दरवाजा खटखटा रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 5/9

CBI को इस मामले में भी दोराय देखने को मिल रही है कि सुशांत के फ्लैट में सबसे पहले कौन घुसा था और किसने उनकी बॉडी को नीचे उतारा था.  
 

 सुशांत सिंह राजपूत
  • 6/9

CBI द्वारा नीरज, दीपेश और सिद्धार्थ पिठानी से अलग-अलग पूछताछ के दौरान इस बात को लेकर भी अलग-अलग स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए गए हैं कि फांसी से लटकने के बाज सुशांत का मुंह किस ओर था. किसी का कहना है कि सुशांत का मुंह खिड़की की तरफ था जबकी कोई दूसरा ही डायरेक्शन बता रहा है. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 7/9

सुशांत के सुसाइड के एक दिन पहले एक्टर की मनोदशा कैसी थी इसे लेकर भी सिद्धार्थ और नीरज की प्रतिक्रियाओं में अलग-अलग बयान CBI द्वारा दर्ज किए गए हैं. एक तरफ सिद्धार्थ का कहना है कि 13 तारीख की शाम को सुशांत पूरी तरह से ठीक थे वहीं दूसरी तरफ उनके नौकर नीरज का कहना है कि सुशांत तनाव में थे उन्होंने खाना नहीं खाया था और वे सिर्फ मैंगो शेक पीकर शाम को जल्दी सो गए थे. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 8/9

सुशांत के फ्लैट से उनकी गर्लफ्रेंड 8 तारीख को चली गई थीं. उनके बारे में बात करते हुए जहां एक तरफ नीरज ने कहा है कि वे किसी बात से काफी उदास नजर आ रही थीं और जब वे फ्लैट से जा रही थीं तो सुशांत बाहर निकल कर नहीं आए थे और कमरे में ही थे. जबकी इसपर सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश का कहना है कि रिया जाते वक्त काफी शांत थीं और वापस आने की बात भी कर रही थीं. 

सुशांत सिंह राजपूत
  • 9/9

अब सीबीआई जांच में जब सभी को एक साथ बैठाया जाएगा और मामले में और गहनता तक जाया जाएगा तो इस बारे में खुलासा सामने आएगा कि आखिर सुशांत ने सुसाइड किया या फिर उनकी हत्या की गई. अगर हत्या की गई तो उसमें किसका कितना हाथ था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement