scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रिया की व्हाट्सएप ग्रुप पर ड्रग चैट लीक, सुशांत की बहन बोलीं- चल क्या रहा था?

रिया चक्रवर्ती
  • 1/9

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है तब से सुशांत के आस-पास रहने वाले लोगों पर शक गहराता जा रहा है और ड्रग एंगल से ये मामला अलग ही रूप लेता नजर आ रहा है. एक तरफ जहां रिया चक्रवर्ती अपने बयानों में साफ कह रही हैं कि उनका ड्रग्स के साथ दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई सारे चैट्स के स्क्रीनशॉट्स लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें ड्रग्स को लेकर बात हो रही है और इस बातचीत में रिया भी शामिल हैं.

सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती
  • 2/9

हाल ही में व्हाट्सएप पर ऐसी ही बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिसमें खुलेतौर पर रिया ड्रग्स की उपलब्धता को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.

व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट
  • 3/9

ये चैट 14 अगस्त 2019 की है. चैट में शख्स कह रहा है- प्लीज आशोक को कॉल करें.

जवाब आया- स्टफ के लिए ना.

शख्स ने कहा- हां, हमारे पास खत्म हो गया है.

जवाब आया- हां, जुगाड़ कर रहे.

शख्स ने कहा सिर्फ एक ड्यूब बचा है.

जवाब आया- शिट, आशोक ने कब तक कहा था जुगाड़ करने के लिए.

शख्स ने कहा- हमने उससे आज के लिए कहा था.

जवाब आया- ओके कॉल कर रहे उसे.

शख्स ने कहा हम उससे इस मामले में 2 दिन से बात कर रहे.

जवाब आया- मैंने बात कर ली.

शख्स ने कहा- हमने साहिल को और कहीं से स्टफ अरेंज करने को कहा है. 

Advertisement
चैट का स्क्रीनशॉट
  • 4/9

एक चैट और लीक हुई है जिसमें आयुष के नाम का जिक्र है. चैट कर रहे शख्स ने लिखा है- शोविक. दूसरी तरफ से जवाब आया है अद्भुत.

शख्स ने लिखा- जाते हुए डोबीज ले लेना.

जवाब आया- हमेशा.

शख्स ने लिखा कूल.

जवाब आया-आ जाओ. 

ग्रुपचैट का स्क्रीनशॉट
  • 5/9

इसके अलावा एक ग्रुप चैट भी सामने आई है. व्हाट्स एप पर NIFW के नाम से ग्रुप बना है जिसमें आयुष एसएसआर, आनंदी एसएसआर और रिया दिखा रही हैं. चैट कुछ इस प्रकार है.

रिया कहती हैं- डूबी की जरूरत है.

जवाब आता है जुगाड़ हो रहा.

आयुष, रिया को लिखते हैं- रोल कर रहा हूं.

इसके ठीक बाद सिद्धार्थ पिठानी का मैसेज आता है- मिरांडा यहां पर हैं. 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/9

फिर एक शख्स ग्रुप पर लिखता है- आज के लिए वाटरस्टोन की बुकिंग कैंसल कर दी गई है. इसके बाद रिया लिखती हैं- मैं जा रही हूं. कुछ समय में वापस आऊंगी. कृप्या किसी को भेज दें ताकि लिफ्ट डोर लॉक किया जा सके. सुश के लिए टैंग भिजवा दें. उसकी देख रेख के लिए किसी को रखें.  

ग्रुप पर किसी का जवाब आता है- हां. फिर रिया पूछती हैं- क्या हमारे पास डूब है. ग्रुप पर एक शख्स का जवाब आता है- देख रहा, रोल कर रहा.  

रिया चक्रवर्ती
  • 7/9

बता दें कि सैमुअल मिरंडा, सिद्धार्थ पिठानी और आशोक तीनों ही सुशांत के अंतिम समय में एक्टर के संपर्क में थे. बातचीत से ये भी साफ हो रहा है कि सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया से भी इनकी अच्छी बातचीत थी. 

सुशांत संग रिया
  • 8/9

ये चैट सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- ये चल क्या रहा था? श्वेता ने दो ट्वीट शेयर किए हैं. 

रिया चक्रवर्ती
  • 9/9

एक तरफ जहां हालिया इंटरव्यू में रिया ने इस बात का जिक्र किया कि वे सुशांत को ड्रग्स ना लेने के लिए कहा करती थीं. वहीं दूसरी तरफ जो व्हाट्सएप चैट सामने आई है वो अलग ही कहानी बयां कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement