सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच की कार्रवाई एजेंसियों को ड्रग माफियाओं तक ले जा रही है. इसी बीच बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल को लेकर भी पड़ताल तेज हो गई है. रिया चक्रवर्ती से NCB की तीसरे दिन की पूछताछ जारी है. रिया ने आज पहली बार ड्रग्स के सवालों पर खुलकर जवाब दिया है. इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है.
ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा. रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा.
बता दें कि आज तक के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने साफ तौर पर ड्रग लेने की बात से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि सुशांत केदारनाथ की शूटिंग के पहले से ड्रग लिया करते थे लेकिन मैंने कभी भी ड्रग नहीं लिया है.
रिया ने आज तक के साथ इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत उनके सपने में आए थे और उन्होंने कहा है कि मैं जाकर सब कुछ सच बता दूं. इसी इंटरव्यू में जब उनसे ड्रग्स को लेकर सवाल किया गया तो खुद कभी भी ड्रग लेने की बात से साफ इनकार किया.
रिया ने आज तक के साथ इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कुछ खास नहीं कहा और इस मुद्दे पर अपने बयान रिजर्व रखने की बात कही. हालांकि अब जब NCB के सामने उन्होंने ड्रग लेने की बात स्वीकार की है तो इसमें और भी कई बॉलीवुड सितारे नपते नजर आ रहे हैं.
ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है. सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है. इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं. इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है.