scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत केस में नया नाम कैज इब्राहिम, क्या है शोविक-रिया से कनेक्शन?

सुशांत और रिया
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जिस तरह से ड्रग्स एंगल सामने आया है, एक के बाद एक नए चेहरे बेनकाब हो रहे हैं. ऐसे आरोप रिया पर लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स का ओवरडोज दिया और उन्हें कंट्रोल में रखने की कोशिश की. जब जरा गहराई पर तहकीकात पहुंची तो कई सारे नाम सामने आते गए. इस लिस्ट में हाल ही में एक नाम जुड़ा है. वो नाम है कैज इब्राहिम. बता रहे हैं इस शख्स के बारे में.

कैज इब्राहिम
  • 2/7

कैज इब्राहिम की उम्र 23 साल की है. उसने एकाउंटिंग और फाइनेंस से बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वो रियल एस्टेट ब्रोकर है. इस केस से कैज का लिंक सामने आया है. दरअसल, कैज ही रिया के भाई शोविक और उसके फ्रेंड सर्किल को ड्रग्स सप्लाई करता था. कैज और शोविक की कुछ चैट्स भी सामने आई हैं. 

कैज इब्राहिम
  • 3/7

पूछताछ के दौरान बसित परिहार ने कैज के नाम का खुलासा किया. बसित, शोविक समेत उनका पूरा फ्रेंड सर्किल ही कैज से ड्रग्स खरीदता था. बता दें कि कैज इस समय डिटेंशन में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. फिलहाल उनके पास से उनके मोबाइल फोन के अलावा और कुछ भी जब्त नहीं किया गया है.  
 

Advertisement
कैज इब्राहिम
  • 4/7

एक सवाल ये सभी के मन में है कि क्या कैज, शोविक और रिया के टच में थे. अगर ऐसा है तो मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं. अभी तक की रिपोर्ट में सामने आया है कि रिया और शोविक, कैज की टच में नहीं थे. शैविक अपने एक दोस्त के जरिए कैज तक पहुंचा था. दोनों ने चैट पर बातें की थीं.

रिया चक्रवर्ती
  • 5/7

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे ये बात तो सामने आ ही गई है. मगर अब इस बात पर सबकी नजर है कि क्या सुशांत ड्रग्स लेते थे. क्या उन्हें ड्रग्स दिया जाता था. क्या रिया सुशांत को ड्रग्स देती थीं. ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिसपर सीबीआई अपनी तहकीकात को आगे बढ़ा रही है.

रिया चक्रवर्ती
  • 6/7

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सुशांत सुसाइड केस में वाकई में ड्रग एंगल है. और कौन-कौन इस सिलसिले में दोषी पाया जाता है. फिलहाल तो जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए नाम सामने आ रहे हैं. 

सुशांत संग रिया
  • 7/7

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित रूप से अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. इसके बाद सुशांत के परिवार और फैंस सोशल मीडिया पर एकजुट होकर एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए दिन-रात एक करते नजर आ रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement