scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

NCB की पूछताछ में बोलीं रिया- 'सुशांत के लिए मंगवाया ड्रग्स, खुद कभी नहीं लिया'

रिया चक्रवर्ती
  • 1/7

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बॉलावुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस मामले में शुरुाआत से ही शक के घेरे में रहीं. सुशांत के परिवार वालों ने भी उनपर सुशांत की मौत का आरोप लगाया. मामले में जब तफ्तीश तेज की गई तब रिया चक्रवर्ती अपने ही दिए गए बयानों की वजह से फंसती चली गईं. आइए जानते हैं एनसीबी से पूछताछ के दौरान क्या-क्या हुआ. 

रिया चक्रवर्ती
  • 2/7

एनसीबी ने अपनी पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती से 15-20 सवाल पूछे. इनमें से कुछ सवाल कॉमन थे जो पहले भी उनसे पूछे जा चुके हैं. उन्होंने कुछ चीजों के जवाब में वही बातें दोहराईं जो वे दोहराती आई हैं. 

रिया चक्रवर्ती
  • 3/7

रिया ने का कि उन्होंने कभी भी किसी भी तरह के ड्रग्स नहीं लिए हैं. जब-जब भी उन्होंने दीपेश से ड्रग्स मंगवाए वो हमेशा सुशांत और उनके दोस्तों के लिए थे. 

Advertisement
रिया चक्रवर्ती
  • 4/7

रिया ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि बासित परिहार से उनकी मुलाकात 5 बार हुई. और बासित से उन्हें उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने मिलाया. 

रिया चक्रवर्ती
  • 5/7


रिया ने साफ तौर पर कहा कि वे ड्रग्स कभी नहीं लेती थीं और सिर्फ सुशांत और उनकी फ्रेंड सर्कल ही ड्रग्स लेती थी. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ मिरांडा से बड्स लेती थीं और उसे सुशांत को दे देती थीं. 

रिया चक्रवर्ती
  • 6/7

मामले में अब एनसीबी, मुंबई पुलिस और सीबीआई से संपर्क साधेगी और मामले की रिपोर्ट उन्हें सौंप देगी जो सीबीआई की चांज में कारगर साबित हो सकती है. 

रिया चक्रवर्ती
  • 7/7

बता दें कि कुछ समय पहले आजतक को दिए गए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स से संबंध में जो बातें कहीं थीं वे सारी बातें उनकी लीक हुई व्हाट्सएप चैट से पूरी तरह से भिन्न निकलीं. इसके बाद से ही उनपर शक और बढ़ गया. अब सीबीआई जांच में आगे पता चलेगा कि क्या वाकई में सुशांत की मौत से रिया का कोई कनेक्शन है या फिर वे जो अपनी सफाई में बार-बार कह रही हैं वही सही है.
 

Advertisement
Advertisement