scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चारु असोपा ने सुष्मिता के बॉयफ्रेंड को बुलाया 'जीजू', राजीव सेन ने शेयर किया वीडियो

सुष्मिता सेन और रोहमन
  • 1/8

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते हैं. उनकी बॉन्डिंग फैन को काफी पसंद है. दोनों ने अपना क्रिसमस दुबई में सेलिब्रेट किया. 

राजीव सेन और चारु असोपा
  • 2/8

इस दौरान सुष्मिता सेन के भाई-भाभी, राजीव और चारु असोपा भी साथ थे. यहां सभी ने साथ में क्रिसमस पार्टी भी एंजॉय की. राजीव सेन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्रिसमस पार्टी दुबई.

चारु
  • 3/8

वीडियो में राजीव सेन रोहमन शॉल को गले लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद चारु असोपा बोलती हैं, मैरी क्रिसमस जीजू. पार्टी में सुष्मिता सेन भी नजर आईं. सभी ने पार्टी को खूब एंजॉय किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

Advertisement
सुष्मिता सेन और रोहमन
  • 4/8

मालूम हो कि रोहमन शॉल सुष्मिता सेन के लगभग हर फंक्शन में नजर आते हैं. राजीव सेन और चारु असोपा की शादी में भी उन्हें देखा गया था. 

सुष्मिता सेन और रोहमन
  • 5/8

सुष्मिता और रोहमन ने संगीत सेरेमनी में एक साथ फरफॉर्म भी किया था. शादी की सभी तस्वीरों में सुष्मिता और रोहमन के बीच खास बॉन्ड दिखाई दिया था.

राजीव सेन और चारु असोपा
  • 6/8

वहीं चारु की बात करें तो वो भी पेशे से एक्टर हैं. सुष्मिता संग उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. चारु ने भी सुष्मिता के साथ की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटोज में फैमिली बॉन्ड साफ नजर आया. 
 

राजीव सेन और चारु असोपा
  • 7/8

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजीव सेन और चारु असोपा के बीच अनबन की खबरें आई थीं. पहली मैरिज एनिवर्सरी पर भी दोनों साथ नहीं थे. खैर, अब दोनों के बीच सब ठीक है. दोनों साथ में अच्छा समय बिता रहे हैं. हर मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं.

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन
  • 8/8

फोटोज- सुष्मिता सेन और चारु असोपा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement