एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों के जावब दिए. रेने ने Ask Me Anything सेशन में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया.
वहीं एक और यूजर ने रेने से जब पूछा कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताइए, इस सवाल का जवाब भी रेने ने मजेदार दिया. उन्होंने कहा- इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.
इंस्टाग्राम पर रेने से बॉयफ्रेंड से जुड़े सवाल यही नहीं रुके. एक यूजर ने उनसे पूछा- आपका फ्यूचर बॉयफ्रेंड? इसका भी रेने ने सटीक रिप्लाई किया. उन्होंने कहा- काश मैं टाइम ट्रैवल कर पाती और आपको इस सवाल का उत्तर दे पाती.
बता दें के रेने एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं. हाल में ही उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था कि उनका अगला प्रोजेक्ट चल रहा है. फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है, इसके अलावा उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी.
एक शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी के जरिए रेने ने इस साल की शुरुआत में एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शॉर्ट फिल्म में वे एक विद्रोही टीनेजर के तौर पर दिखीं थीं जो कई मुद्दों पर अपने माता-पिता के आमने-सामने होती है. इसे कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया था.
रेने सोशल मीडिया मां सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड के साथ वे अक्सर फोटो पोस्ट करती रहती हैं. रेने सुष्मिता संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.