scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता सेन, एक्स बॉयफ्रेंड से नहीं तोड़ा रिश्ता?

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 1/9

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की ब्यूटी पर मर मिटने वाले कई लोग होंगे. लेकिन सुष्मिता का दिल किसपर आता है, ये बात अहम है. कभी अपने से 16 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर चुकीं सुष्मिता सेन अब बिजनेसमैन ललित मोदी के प्यार में गिरफ्त हैं. लेकिन एक बात जो आप नहीं जानते होंगे वो ये कि सुष्मिता सेन ने अभी भी रोहमन संग रिश्ता नहीं तोड़ा है.
 

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 2/9

आपने सही सुना. सुष्मिता सेन ने 23 दिसंबर 2021 में रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का ऐलान किया था. बताया था कि दोनों के बीच रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था. उनके बीच बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 3/9


अपने ब्रेकअप पोस्ट में सुष्मिता सेन बताया था वे और रोहमन हमेशा दोस्त रहेंगे. सुष्मिता के इस ब्रेकअप पोस्ट को रोहमन ने भी अपनी इंस्टा पर शेयर किया था. जिस तस्वीर के साथ सुष्मिता ने ब्रेकअप का ऐलान किया था उसमें सुष्मिता और रोहमन साथ में काफी खुश नजर आएं.

Advertisement
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 4/9

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल 3 साल तक रिलेशन में रहे. साल 2018 में दोनों ने डेट करना शुरू किया था. दोनों की ड्रीमी लव स्टोरी को देखकर सभी को लगता था कि उनका रिश्ता शादी तक पहुंचेगा. मगर अफसोस ऐसा नहीं हुआ. सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता जन्मों का साथ नहीं बन सका.
 

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 5/9


सुष्मिता और रोहमन की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद थी. जब ब्रेकअप का ऐलान हुआ तो फैंस को झटका लगा था. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी भी थी कि वे दोनों दोस्त बनकर रहेंगे. सुष्मिता और रोहमन का हमेशा दोस्त रहने का वादा सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं था.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 6/9

ब्रेकअप के बाद वे दोनों साथ में कई बार गेट-टुगेदर करते दिखे. सुष्मिता की दोनों बेटियां भी रोहमन को काफी पसंद करती हैं. रोहमन के साथ वे दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. सुष्मिता और रोहमन ने ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अपनी साथ में तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 7/9


दोनों कभी एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर खुलेआम प्यार का इजहार करते थे. लवी डवी फोटोज शेयर करते थे. दोनों के साथ में योगा प्रैक्टिस करते कई वीडियोज देखे जा सकते हैं. इन सभी खूबसूरत यादों को एक्स कपल ने ना अपने दिल से ना सोशल मीडिया से डिलीट किया है.
 

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 8/9

इससे तो साफ है कि सुष्मिता सेन और रोहमन के बीच कोई कड़वाहट नहीं है. वे अपने साथ बिताए पलों को हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहते हैं. सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की ये दोस्ती तो सचमुच फ्रेंडशिप गोल देती है. आपका क्या ख्याल है?

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
  • 9/9

Photos: Rohman Shawl Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement