scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Sushmita Sen Lalit Modi Dating: 10 साल बड़े ललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता, देखें दोनों की वेकेशन फोटोज

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुष्मिता बिजनेसमैन और IPL फाउंडर ललित मोदी को डेट कर रही हैं. 

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 2/10

इस बात की जानकारी ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि वह सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं.

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 3/10

ललित मोदी ने पहले पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा कि मैं मालदीव्स के ग्लोबल टूर से वापस लंदन आ गया हूं. बता दूं कि अपनी बेटर हाल्फ सुष्मिता सेन के साथ, जीवन की नई शुरुआत.

Advertisement
ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 4/10

इस पोस्ट को करने के थोड़ी देर बाद ही ललित मोदी ने दूसरा ट्वीट किया और क्लियर किया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. वो अभी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी भी जल्दी ही करेंगे.

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 5/10

ललित मोदी ने कई तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की, जिसमें उनकी और सुष्मिता की शुरुआत से लेकर अब तक की कई यादें शामिल हैं.

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 6/10

ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता के वेकेशन की फोटोज भी शेयर किए, जिनमें वो काफी कोजी पोज में नजर आ रहे हैं. 

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 7/10

इंस्टाग्राम पर भी ललित मोदी इन फोटोज को पोस्ट कर पहले सुष्मिता को अपनी बेटर हाफ बताया था, जिसके बाद उन्होंने उस पोस्ट को एडिट सिर्फ बेटर सुष्मिता तक सीमित कर दिया. 

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 8/10

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते की खबर सुन सभी शॉक में आ गए है. फैंस के बधाई संदेश का तांता लग गया है. 

ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 9/10

वहीं, सुष्मिता के भाई राजीव का कहना है कि उन्हें खुद भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो पहले अपनी बहन से बात करेंगे फिर ही कोई बयान देंगे.

Advertisement
ललित मोदी सुष्मिता सेन
  • 10/10

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement