scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पेटीकोट सिलने वाले ने बनाया गाउन, जुराबों के बने गल्वस, ऐसे मिस इंडिया के बाद मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन
  • 1/10

ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने आज ही के दिन यानि 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता था. एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाली सुष्मिता के लिए मिस यूनिवर्स के ताज को पहनना इतना आसान नहीं था. अपनी हाजिर जवाबी, समझदारी और आत्मविश्वास के चलते सुष्मिता मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स के टाइटल को जीत पाईं. मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली वे पहली भारतीय भी बनीं. जानते हैं सुष्मिता के इस सफर से जुड़ी खास बातें.
 

सुष्मिता सेन
  • 2/10

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन ने अपने जवाबों से सभी को इंप्रेस किया. अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुष्मिता सेन ने बताया कि कैसे भारतीयों के लिए प्यार जीने की सबसे बड़ी पूंजी है. क्योंकि यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं. ऐसे में उनका आपसी भाईचारे के साथ रहना बताता है कि उनके लिए प्यार ही जीने का मूल मंत्र है.
 

सुष्मिता सेन
  • 3/10

जब सुष्मिता मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गई थीं तब वे टीनएजर थीं. उनकी उम्र 18 साल थी. इसी साल सुष्मिता ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट भी जीता था. इस प्रतियोगिता का एक किस्सा काफी फेमस है जहां एक्ट्रेस बताती हैं कैसे उनके पास गाउन खरीदने के पैसे नहीं थे और उन्होंने सरोजनी नगर से अपनी ड्रेस सिलवाई थी.

Advertisement
सुष्मिता सेन
  • 4/10

मिस इंडिया प्रतियोगिता में जो गाउन सुष्मिता ने पहना था वो दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट से लिया गया था. जिसे वहां से लोकल टेलर ने सिला था. इसका खुलासा खुद सुष्मिता ने फारुख शेख के शो जीना इसी का नाम है में किया था. 
 

सुष्मिता सेन
  • 5/10

उन्होंने कहा था-  हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि डिजाइनर कपड़े खरीद सकें. 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे. मेरी मां ने कहा - तो क्या हुआ? वो तुम्हारे कपड़ों को नहीं देखना जा रहे हैं. वे तुम्हें देखेंगे. फिर हम सरोजनी नगर मार्केट गए. हमारे नीचे गैराज में एक लोकल टेलर बैठता था, जो कि पेटीकोट बनाता था. हमने उसे ड्रेस सिलने को दी.
 

सुष्मिता सेन
  • 6/10

बता दें, सुष्मिता का विनिंग गाउन फैब्रिक से बना था. वहीं उनकी मां ने बचे हुए कपड़े से गुलाब बनाया. सॉक्स को काटकर उनके गलव्स बने. घर के जुगाड़ से सुष्मिता की मिस इंडिया विनिंग ड्रेस पूरी की गई थी. 
 

सुष्मिता सेन
  • 7/10


सुष्मिता ने बताया था- उस गाउन को पहनकर जब मैंने मिस इंडिया टाइटल जीता तो वो मेरे लिए बड़ा दिन था. मुझे एहसास हुआ कि जो आप चाहते हो उसे पाने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है. आपके इरादे सही होने चाहिए. पुरानी इन बातों को याद कर सुष्मिता आज भी इमोशनल हो जाती हैं.

सुष्मिता सेन
  • 8/10

मिस इंडिया प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को हराया था. दोनों आखिरी राउंड में पहुंचे थे. उनके बीच जबरदस्त टक्कर थी. आखिर में जजेस को सुष्मिता सेन का जवाब ज्यादा पसंद आया और मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता ने अपने नाम कर लिया था. 
 

सुष्मिता सेन
  • 9/10


ब्यूटी पीजेंट जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन वे अपनी खास जगह नहीं बना पाईं. वे कई फिल्मों में दिखीं लेकिन ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल नहीं हो पाईं. अब एक बार फिर से सुष्मिता ने वेब सीरीज के जरिए कमबैक किया है.

Advertisement
सुष्मिता सेन
  • 10/10


पिछले साल वे सीरीज आर्या में दिखी थीं. जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया. पर्सनल लाइफ में सुष्मिता सेन अपने से उम्र में छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ फैमिली लाइफ भी एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement