scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड संग दिखीं Sushmita Sen, मुंह छिपाते दिखे रोहमन

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 1/8

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने पिछले दिनों रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. प्यार का रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों में अच्छी दोस्ती है. इसका सबूत दोनों की लेटेस्ट तस्वीरों से मिलता है.

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 2/8

बीते दिन एक्स कपल को साथ में स्पॉट किया गया. दोनों एक ही गाड़ी में साथ बैठे नजर आए. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें कवर कर लिया. पैपराजी को देख रोहमन का रिएक्शन चर्चा में बना हुआ है.

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 3/8

रोहमन गाड़ी में सुष्मिता सेन के साथ बैठे थे. जैसे ही वे पैपराजी को देखते हैं अपना सिर नीचे की तरफ छिपा लेते हैं. वहीं सुष्मिता पैपराजी को देख स्माइल करते हुए हाथ हिलाती हैं. एक्स कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

Advertisement
सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 4/8

फोटोज में सुष्मिता सेन ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. सिंपल और नो मेकअप लुक में नजर आ रहीं सुष्मिता सेन खूबसूरत लगीं. कूल ब्राउन शेड्स उनके कैजुअल लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे थे.

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 5/8

रोहमन शॉल व्हाइट टी, डेनिम जैकेट और ब्लैक पैंट्स में नजर आए. पिछले महीने ब्रेकअप के बाद दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था. वे दोनों एक ही गाड़ी में  नजर आए थे. रोहमन सुष्मिता सेन के घर भी गए थे.

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 6/8

सुष्मिता और रोहमन ने साल 2018 में डेट करना शुरू किया था. वे बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार थे. लेकिन पता नहीं दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि वो हमेशा के लिए अलग हो गए. राहत की बात ये है कि अलग होने के बाद भी उनकी दोस्ती बनी हुई है.

सुष्मिता सेन
  • 7/8

सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे वेब सीरीज आर्या 2 में नजर आई थीं. सीरीज में उनके काम की जमकर सराहना हुई. पहले सीजन की तरह सुष्मिता की वेब सीरीज के दूसरे सीजन ने भी लोगों को इंप्रेस किया.

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल
  • 8/8

PHOTOS: YOGEN SHAH/Sushmita Sen Instagram

Advertisement
Advertisement