scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

21 साल पहले मां बनकर सुष्म‍िता सेन ने कायम कर दी थी मिसाल, देखें तस्वीरें

सुष्मिता सेन की बेटियां
  • 1/13

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन आज 21 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपनी बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सुष्मिता ने अपनी बेटी की तमाम पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने रिनी को अपना पहला प्यार बताते हुए लिखा है कि किस तरह ये वो सफर रहा है जिसमें उन्हें ईश्वर के और ज्यादा करीब पहुंचा दिया है.

सुष्मिता सेन की बेटी
  • 2/13

तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे पहले प्यार. अब हम 21 के हो गए हैं. ये क्या कमाल का सफर रहा है शोना... वो जो मुझे ईश्वर के और करीब ले आया है."

सुष्मिता सेन की बेटियां
  • 3/13

सुष्मिता ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मैं दुआ करूंगी कि तुम खुद के प्रति सबसे ईमानदार होने का साहस जुटा सको और अपनी खुशी की खोज में अथक प्रयास कर सको."

Advertisement
सुष्मिता सेन की बेटियां
  • 4/13

एक्ट्रेस ने लिखा, "भगवान करे कि तुम्हारे सारे सपने तुम्हारी कड़ी मेहनत और जोश के आगे झुकते चले जाएं. आ जाओ बड़ी लड़की... दुनिया तुम्हारा इंतजार कर रही है."

सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ
  • 5/13

सुष्मिता ने रिनी की इन यादगार तस्वीरों को शेयर करते हुए लिए कि मुझे तुम्हारी अनंतता पसंद है रिनी. उन्होंने इन तस्वीरों को खींचे जाने का क्रेडिट कैप्शन में खुद को दिया है.

सुष्मिता सेन की बेटियां और रोहमन शॉल
  • 6/13

मालूम हो कि सुष्मिता सेन ने साल 2000 में अपनी बेटी रिनी को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने एलिशा को गोद लिया. वह एक सिंगल पेरेंट हैं.

सुष्मिता सेन की बेटियां
  • 7/13

सुष्मिता अपनी बेटियों से कितना प्यार करती हैं ये जाहिर करने के लिए उनका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी है. वह अक्सर अपने अकाउंट पर अपनी बेटियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

सुष्मिता सेन  और उनकी बेटियां
  • 8/13

उनकी इस फैमिली में उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी कुछ साल पहले जुड़ गए हैं. रोहमन की भी सुष्मिता की बेटियों के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनती हैं. तीनों की साथ में कई तस्वीरें हैं.

सुष्मिता सेन की बेटियां
  • 9/13

रोहमन और सुष्मिता दोनों को जो चीज जोड़ती है वो है योग. दोनों को ही योग करना पसंद हैं और दोनों के अकाउंट पर साथ में योग और ध्यान करते हुए ढेरों तस्वीरें उपलब्ध हैं.

Advertisement
सुष्मिता सेन अपनी बेटी के साथ
  • 10/13

रोहमन और सुष्मिता दोनों को जो चीज जोड़ती है वो है योग. दोनों को ही योग करना पसंद हैं और दोनों के अकाउंट पर साथ में योग और ध्यान करते हुए ढेरों तस्वीरें उपलब्ध हैं.

सुष्मिता सेन की बेटी
  • 11/13

एलिशा बीते दिनों ही 11 साल की हुई हैं और उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी. अब हम 11 साल के हो गए हैं. जब से हमारी नजरें पहली बार मिलीं तब से हम अपनी खुद की एक भाषा में बात कर पाते हैं."

सुष्मिता सेन की बेटी
  • 12/13

सुष्मिता ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि तुम जादुई हो मेरी परी.

सुष्मिता सेन की बेटी
  • 13/13

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement