scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुजैन-सबा से आलिया-कटरीना तक, जब एक्टर्स की Ex से हुई उनकी गर्लफ्रेंड की दोस्ती

करीना कपूर खान और अमृता सिंह
  • 1/9

फिल्म इंडस्ट्री में रहकर किसी को अवॉयड करना बहुत आसान काम नहीं है. स्टार्स भले ही कितने भी बिजी रहते हों, लेकिन कभी ना कभी उन्हें दूसरों का सामना करना ही पड़ता है. ये दूसरे अगर उनके पार्टनर के एक्स हों तो चीजें और असहज हो जाती हैं. लेकिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर्स के एक्स को अपना दोस्त बना लिया है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

करीना कपूर खान और अमृता सिंह

करीना और अमृता एक दूसरे से कभी ज्यादा मिली ना हों, लेकिन दोनों के बीच दुश्मनी नहीं है. करीना कपूर ने कई बार अमृता सिंह की तारीफ की है. करीना ने कहा है कि उन्हें यह पसंद है कि अमृता ने अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की परवरिश अच्छे से की है. करीना ने कहा था कि वह सारा और इब्राहिम की दोस्त बनकर खुश हैं, क्योंकि उनके पास पहले से ही एक मां है. 

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ 
  • 2/9

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ

कटरीना कैफ और आलिया भट्ट सालों से एक दूसरे की दोस्त हैं. कटरीना, रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं और आलिया, रणबीर की गर्लफ्रेंड हैं. ऐसे में आलिया और कटरीना ने कभी भी रणबीर को अपने बीच नहीं आने दिया. दोनों अपनी दोस्ती तो निभा ही रही हैं, साथ ही 'जी ले जरा' नाम की फिल्म में भी साथ काम कर रही हैं.

सुजैन खान और सबा आजाद
  • 3/9

सुजैन खान और सबा आजाद

ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों हाथों में हाथ डालकर घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले सुजैन खान, सबा आजाद की परफॉरमेंस देखने एक इवेंट में पहुंची थीं. बाद में सुजैन ने सबा की खूब तारीफ भी की. सुजैन और सबा की ये नई दोस्ती फैंस की फेवरेट बन गई है.

Advertisement
सुनैना और दीया मिर्जा
  • 4/9

सुनैना और दीया मिर्जा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पिछले साल वैभव रेखी से शादी की थी. इस शादी से दोनों को एक बेटा हुआ. इसके अलावा वैभव को पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. समायरा और दीया में अच्छी दोस्ती है और दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि समायरा की मां और वैभव रेखी की पहली पत्नी सुनैना से भी दीया की अच्छी दोस्ती है.

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट
  • 5/9

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट

कटरीना और आलिया से पहले रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण के दोस्त हुआ करते थे. आलिया और दीपिका के बीच भी रणबीर कभी नहीं आए. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. इतना ही नहीं कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच भी आज के समय में काफी अच्छी दोस्ती है.

रीना दत्ता और किरण राव
  • 6/9

रीना दत्ता और किरण राव

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के बीच भी अच्छी दोस्ती है. दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते और एन्जॉय करते देखा गया है. दोनों के बच्चों जुनैद, आयरा और आजाद के बीच भी बेहद प्यार है.

ग्वेनेथ पॉल्ट्रो और डकोटा जॉनसन
  • 7/9

ग्वेनेथ पॉल्ट्रो और डकोटा जॉनसन 

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेसेज अपने एक्स की पार्टनर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हॉलीवुड के रॉक बैंड कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन काफी समय से 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' की एक्टर डकोटा जॉनसन को डेट कर रहे हैं. डकोटा का रिश्ता क्रिस की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस ग्वेनेथ पॉल्ट्रो के साथ भी काफी अच्छा है. दोनों को अवॉर्ड शो में एक दूसरे से खुशी से मिलते देखा गया था.

टेलर स्विफ्ट और सोफी टर्नर
  • 8/9

टेलर स्विफ्ट और सोफी टर्नर

एक जमाना था जब फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट, निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस को डेट कर रही थीं. जो ने टेलर का दिल तोड़ा था, जिसके बाद दोनों के बीच कई सालों तक दुश्मनी रही. लेकिन अब दोनों बीते कल को पीछे छोड़ आगे बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं टेलर की दोस्ती जो जोनस की पत्नी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर से भी हो गई है. दोनों अक्सर एक दूसरे से सोशल मीडिया पर बात करती नजर आती हैं.

केंडल जेनर और हेली बीबर
  • 9/9

केंडल जेनर और हेली बीबर

सिंगर जस्टिन बीबर का नाम भी कई एक्ट्रेस और मॉडल्स के साथ जुड़ा करता था. इसके बाद उन्होंने मॉडल हेली बाल्डविन से शादी कर ली. हालांकि हेली से शादी से पहले जस्टिन ने उनकी बेस्टफ्रेंड केंडल जेनर को भी डेट किया था. आज केंडल और हेली के बीच इसे लेकर कोई मनमुटाव नहीं है. बल्कि दोनों साथ में समय बिताती रहती हैं. 

फोटो सोर्स: गेटी इमेज 

Advertisement
Advertisement
Advertisement