scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुजैन से मलाइका तक, पहली शादी टूटी, झेला तलाक का दर्द, फिर मिला सच्चा प्यार

सुजैन खान और अरसलान गोनी
  • 1/9

...वो दिन गए जब कहा जाता था कि प्यार भी एक बार होता है और शादी भी एक बार होती है. नए भारत की अब नई सोच है. अब प्यार भी दोबारा हो सकता है और शादी भी. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है. 

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
  • 2/9

सुजैन खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, कई से बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जिनकी पहली शादी चल नहीं पाई और तलाक के बाद उनकी जिंदगी में एक बार फिर से प्यार लौट आया. आइए जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिन्हें तलाक के बाद हुआ दूसरी बार प्यार...

सुजैन खान और अरसलान गोनी
  • 3/9

सुजैन खान
सुजैन खान और ऋतिक रोशन कभी बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में शुमार किए जाते थे.  सुजैन और ऋतिक ने एक दूसरे संग लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों का रिश्ता टूट गया. ऋतिक संग रिश्ता खत्म होने के बाद अब एक बार फिर सुजैन खान की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है. सुजैन खान एक्टर अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. कपल ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
  • 4/9

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने  2016 में अपनी शादी को खत्म कर दिया था. दोनों के इस फैसले से फैंस को शॉक्ड लगा था. लेकिन अरबाज संग जुदा होने के बाद मलाइका को अर्जुन कपूर में अपना नया हमसफर मिल गया. मलाइका और अर्जुन भी अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर चुके हैं. मलाइका और अर्जुन कपूर को अक्सर ही एक दूसरे संग हॉलीडे पर साथ एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. 
 

सैफ अली खान और करीना कपूर खान
  • 5/9

सैफ अली खान 

सैफ अली खान की शादी पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह  के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. लेकिन शादी के कई सालों बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया. तलाक के बाद सैफ को करीना कपूर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी रचा ली. करीना और सैफ के भी अब दो बेटे हैं. तैमूल और जेह. सैफ अपनी फैमिली संग हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहे हैं. 

फहरान अख्तर और शिबानी दांडेकर
  • 6/9

फरहान अख्तर
पहली पत्नी अधुना भबानी संग जब फरहान अख्तर की 16 साल तक चली शादी के टूटने की खबरें सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया था. पहली पत्नी संग तलाक के बाद फरहान अख्तर को शिबानी दांडेकर में अपना दूसरा प्यार मिल गया है. दोनों काफी पहले ही अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर चुके हैं. दोनों के शादी करने की खबरें भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. 

अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
  • 7/9

अरबाज खान
अरबाज खान भी मलाइका संग अपनी तलाक के बाद आगे बढ़ चुके हैं. अरबाज अब Georgia Andriani को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही लंच डेट पर एक साथ स्पॉट किया जाता है. 
 

कल्कि केकलां
  • 8/9

कल्कि केकलां 
कल्कि केकलां ने अनुराग कश्यप संग साल 2011 में शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. कल्की को तलाक के बाद Guy Hershberg में अपना नया प्यार मिल गया. कल्की एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं.

फहरान अख्तर और शिबानी दांडेकर
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement