बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर स्वपनिल शिंदे ने नए साल के मौके पर बड़ा खुलासा किया है. अपने इतने लंबे करियर में पहली बार स्वपनिल ने ये स्वीकार किया है कि असल में एक ट्रांसवुमन हैं.
डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी की वो सच्चाई बताई है जिससे वे अभी तक भाग रहे थे. डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें वे लड़की के लुक में हैं.
स्वपनिल ने अब अपना नाम भी चेंज कर लिया है. अब वे स्वपनिल से सायशा शिंदे बन गए हैं. डिजाइनर का ये खुलासा एक तरफ तमाम लोगों को हैरान कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी हिम्मत की तारीफ भी की जा रही है.
डिजाइनर की माने तो उन्हें खुद को अपनी ये सच्चाई काफी बाद में पता चली थी. पहले वे खुद को एक 'गे' मानते थे. लेकिन उन्हें बाद में अहसास हुआ है कि असल में वे एक ट्रांसवुमन हैं.
स्वपनिल ने सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया है कि स्कूल के दिनों में उनका मजाक बनाया जाता था. वे कहते हैं- स्कूल में तो लड़के मुझे परेशान करते ही थे,लेकिन मैं काफी अंदरूनी दर्द से भी जूझता था. मुझे पता था कि ये मैं नहीं हूं, लेकिन समाज के सामने सबकुछ करना पड़ता था
स्पनिल आगे बताते हैं- 20 साल की उम्र में मुझे सच्चाई पता चली. कुछ साल मुझे लगा कि मैं लड़कों की तरफ आकर्षित हूं. लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि मैं 'गे' नहीं हूं. मैं ट्रांसवुमन हूं