scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ढाई साल बाद घर वापसी पर स्वरा भास्कर ने की गृह प्रवेश पूजा, लोगों ने कर दिया ट्रोल

स्वरा भास्कर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से तो लोगों को वाकिफ कराती ही हैं साथ ही वे पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर भी अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं. 

स्वरा भास्कर
  • 2/8

एक्ट्रेस ने अपने पुराने घर का रिनोवेशन करा लिया है और अब वे ढाई साल बाद अपने पुराने घर में पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने गृह पूजा कराई और गृह प्रवेश के दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 
 

पूजा करतीं स्वरा
  • 3/8

फोटोज की बात करें तो इसमें स्वरा भास्कर साड़ी पहने ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रही हैं और पूरे रिचुअल्स के साथ वे पूजा कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पूजा के दौरान की कई सारी फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisement
स्वरा भास्कर
  • 4/8

उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- अपने हिंदू देवी-देवताओं की पूजा कर रही हूं और अभी भी ये चाहती हूं कि दलित और मुसलमानों की लिंचिंग ना हो. जाति और धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव से बचा जाए. समाजिक न्याय, अधिकार और समानता पर अभी भी मुझे भरोसा है. अभी भी मैं अन्याय और ईर्ष्या के खिलाफ आवाज उठा सकती हूं. ताज्जुब है कि ऐसा मुमकिन है. 

स्वरा भास्कर
  • 5/8

बता दें कि स्वरा द्वारा पोस्ट शेयर करने के बाद कमेंट बॉक्स में हमेशा की तरह इस बार भी उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक्ट्रेस को फेक पर्सनालिटी वाला कहा गया. इसके अलावा उन्हें कहा गया कि उन्हें पूजा नहीं करनी चाहिए बल्कि नमाज पढ़नी चाहिए. एक शख्स ने पंडित को देखकर कहा कि मौलवी साहब को आना चाहिए था.
 

स्वरा भास्कर
  • 6/8

दरअसल स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर मुस्लिम के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. लगता है पूजा करते हुए स्वरा की ये तस्वीरें फैंस को कुछ रास नहीं आईं और उन्होंने स्वरा को ट्रोल कर दिया. 
 

स्वरा भास्कर
  • 7/8

वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर पिछली बार फिल्म वीरे दि वेडिंग में नजर आई थीं. फि‍लहाल वे फिल्म शीर कोरमा और जहां चार यार का हिस्सा हैं दोनों ही फिल्में अभी रिलीज होनी बाकी हैं. 

स्वरा भास्कर के घर पूजा
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @reallyswara
 

Advertisement
Advertisement