चोरी एक ऐसी चीज है जिससे आप जनता क्या बॉलीवुड के सेलेब्स तक बच नहीं पाए हैं. किसी के घर में नौकर ने चोरी की है, तो कभी किसी सेलेब्स का सामान ही उठाकर कोई भागा है. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ हुआ. स्वरा लॉस एंजलिस में सामान खरीद रही थीं जब उनका कैब ड्राइवर उस सामान को लेकर रफू चक्कर हो गया.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का सामान चोरी हुआ हो. पहले भी कई एक्टर्स ऐसी शिकायत कर चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
बताया जाता है कि फिल्म सिंह इज किंग की ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग करके लौट रहीं कटरीना कैफ ने अपना कॉस्ट्यूम से भरा बैग खो दिया था. इस बैग में 85 कॉस्ट्यूम थीं, जिनकी कीमत 72 लाख रुपए थी. जब बहुत ढूंढने के बाद भी कॉस्ट्यूम नहीं मिलीं तो उन्हें चोरी हुआ मान लिया गया. इस बारे में डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बयान दिया था कि वह मुश्किल में थे और उनके पास कॉस्ट्यूम्स को दोबारा बनवाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी चोरी जैसी चीज से अछूते नहीं रहे हैं. बिग बी एक बार अपने Unforgettable नाम के टूर पर जा रहे थे. टोरंटो से लंदन जाते हुए अमिताभ बच्चन का पूरा लगेज ही गायब हो गया था. इसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
चोरी के मामले में मल्लिका शेरावत का एक्सपीरियंस सबसे बुरा रहा था. यह उस समय की बात है जब मल्लिका पेरिस में रह रही थीं. एक दिन तीन मास्क पहने लोग उनके घर में घुस गए थे. उस समय मल्लिका अपने दोस्त के साथ थीं. घुसपैठियों ने चोरी करने के साथ-साथ मल्लिका और उनके दोस्त पर टियर गैस फेंकी और उन्हें मारा भी था.
सुष्मिता सेन 2012 में ग्रीस में छुट्टी पर गई थीं. यहां एथेंस के एयरपोर्ट पर उनका सारा सामान चोरी हो गया था. सुष्मिता के पास उस समय सिर्फ वही कपड़े बचे थे जो उन्होंने तब पहने हुए थे. ऐसे में सुष्मिता को भारत कॉल करने में बहुत दिक्कत हुई. बाद में उनके वकील किसी तरह उन्हें घर लाए थे.
रकुल प्रीत सिंह अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक में छुट्टी मना रही थीं जब ट्रैफिक सिग्नल पर उन्हें दो बाइक सवारों ने लूटा था. इस चोरी में रकुल ने एक महंगा बैग, 60,000 रुपए, अपने सारे डेबिट और क्रेडिट कार्ड और दो मोबाइल फोन गंवा दिए थे. रकुल ने तुरंत ही पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन रकुल का सामान उन्हें वापस नहीं मिल पाया था.
एक बार एक्ट्रेस श्रिया सरन यूरोप में अपनी साउथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. छुट्टी के दिन उन्होंने बार्सिलोना जाकर शॉपिंग करने का प्लान बनाया. उनके साथ यूनिट के उनके दोस्त भी थे. होटल वापस आने के लिए श्रिया और उनके साथियों ने ट्रेन ली थी. बीच रास्ते में सबको समझ आया कि उनका आधा सामान चोरी हो गया है. श्रिया के कुछ बैग्स और जूते गायब थे. तब उन्होंने आगे से और ध्यान रखने की कसम खाई थी.