तापसी पन्नू मौजूदा समय में उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने स्टाइल और बेबाकीपन से फैंस के दिल में जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता है.
कभी ऐसा समय भी था जब तापसी साउथ फिल्मों में बहुत ज्यादा सक्रिय थीं. उन्होंने कई सारे ऐसे साउथ एक्टर्स के साथ काम किया है, जिन्हें फ्लॉप माना जाता है. इस वजह से तापसी को एक समय 'गॉडेज ऑफ फ्लॉप हीरोज' माना जाता था.
मगर तापसी को सिर्फ यहीं तक सिमेट कर नहीं रखा जा सकता था. तापसी पन्नू ने करीब 10 साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया, जिसके बाद उन्हें उनकी पहली हिंदी फिल्म मिली.
एक्ट्रेस ने साल 2014 में अपना डेब्यू किया था. वे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर के अपोजिट फिल्म चश्मे बद्दूर में नजर आई थीं. फिल्म बहुत खास तो नहीं चली थी मगर तापसी ने लोगों का ध्यान जरूर अपनी ओर खींचा था. फिल्म के गाने हिट रहे थे. अली जफर के साथ तापसी की बॉन्डिंग को भी लोगों ने पसंद किया था.
इसके बाद वे फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं और पिंक फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं. ये फिल्म तापसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुईं.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज तापसी पन्नू कंटेंट बेस्ड फिल्मों में निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. उन्होंने नाम शबाना, सूरमा, मुल्क, मिशन मंगल, बदला, गेम ओवर, मिशन मंगल, सांड की आंख और थप्पड़ जैसी फिल्मों में काम किया है.
वे बीच-बीच में हसीन दिलरुबा, मनमर्जियां, दिल जंगली, जुड़वा 2 जैसी हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्में भी आजमाती हैं, मगर ऐसी फिल्में उन्हें अब तक कुछ खास फायदा नहीं दिला पाई हैं.
बता दें कि तापसी पन्नू एक साथ कई सारी फिल्में कर रही हैं. उन्हें एक के बाद एक कई सारे ऑफर्स मिलते रहते हैं. मगर तापसी सिर्फ अच्छे कंटेंट पर काम करने की तरफ ही अपना ध्यान केंद्रित करती हैं. अब वे रश्मि रॉकेट, ब्लर, दोबारा, शाबाश मिट्ठू और लूप लपेटा जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगी.