scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वेकेशन में जमकर एंजॉय कर रही हैं तापसी पन्नू, ब्लैक बिक‍िनी में शेयर की फोटो

तापसी पन्नू
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों मालदीव में अपनी बहनों के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने मालदीव में मस्ती करते हुए अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. उनके लेटेस्ट फोटो में वे ब्लैक बिकिनी में बड़ी सी बेल बजाते देखी जा सकती हैं. 

तापसी पन्नू
  • 2/8

इस खूबसूरत तस्वीर में तापसी की मस्ती साफ झलक रही है. वे रिजॉर्ट के बीचोबीच बनी बड़ी से घंटी को उछलकर बजाने की कोश‍िश कर रही हैं. उनके पीछे समंदर का साफ नीला पानी और हार्ट शेप में बने रिजॉर्ट का खूबसूरत नजारा है.
 

तापसी पन्नू
  • 3/8

तापसी के साथ वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखती हैं- 'काश मैं इसे नए साल की घंटी का कैप्शन दे पाती, पर 2020 किस तरह निकला वो देखकर मैं यह कहना ज्यादा पसंद करूंगी क‍ि....बुरे समय को बाहर निकाल रही हूं'.

Advertisement
तापसी पन्नू
  • 4/8

तापसी पन्नू ने स्कूबा डाइव‍िंग भी की जिसका वीड‍ियो उन्होंने साझा किया है. इसमें वे प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर और अपनी बहनों के साथ डाइव‍िंग करती दिख रही हैं. 
 

तापसी पन्नू
  • 5/8

इसके अलावा उन्होंने पूल पर ब्रेकफास्ट करते हुए फोटो शेयर की है. यहां वे खूबसूरत नजारा देखते हुए नाश्ते का लुत्फ उठा रही हैं. 
 

तापसी पन्नू
  • 6/8

वे इस वक्त अपनी दोनों बहनों शगुन पन्नू और इवान‍िया पन्नू के साथ मालदीव में हैं. अपनी गर्ल गैंग के साथ तापसी वेकेशन का जी भरकर लुत्फ उठा रही हैं. 
 

तापसी पन्नू
  • 7/8

इवान‍िया द्वारा शेयर एक वीड‍ियो में तापसी की ग्रैंड एंट्री भी देखी जा सकती है जब मालदीव पहुंचकर उनका स्वागत किसी रानी से कम नहीं हुआ. उनपर फूल भी बरसाए गए. 
 

तापसी पन्नू
  • 8/8

शूट‍िंग पूरी करने पर उन्होंने खुशी जताते हुए लिखा था कि कुछ महीनों पहले जब लॉकडाउन लगा था तब फिल्मों की शूट‍िंग करना बहुत दूर की बात हो गई थी और अब शूट‍िंग पूरी भी कर ली गई है. 
 

Advertisement
Advertisement