तापसी पन्नू बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं. तापसी अपनी आगामी फिल्मों जैसे 'लूप लपेटा और रश्मि राकेट' के लिए बेहद मेहनत कर रही हैं. कल ही तापसी कि फिल्म लूप लपेटा का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हुआ है. जिसमें वे सवी का किरदार निभाएंगी.
हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कुछ खूबसूरत लम्हे अपने बॉयफ्रेंड मेथियस बोई और परिवार के साथ बिताए. बता दें कल कि रात तापसी को उनके बॉयफ्रेंड और बहन के साथ देखा गया, जहां वे डिनर करती नजर आईं.
बता दें तापसी के बॉयफ्रेंड मेथियस बोई ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की हुई है, जिसमें वे सब साथ बैठे नजर आ रहे हैं और खाने का वेट कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं उनके साथ तापसी की बहन भी नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए मेथियस ने कैप्शन लिखा, "पन्नूस"
आप वीडियो में देख सकते हैं वे लोग एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. जहां डिम लाइट्स और लैंप लगे हैं. ऐसा लगता है तापसी, उनकी बहन और मेथियस किसी खास मौके को सेलिब्रेट करने आए हैं, क्योंकि मेथियस ने अपने कैप्शन के साथ कुछ सेलिब्रेशन की इमोजी लगाई हुई हैं.
तापसी भी अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं. बता दें तापसी ने E Times से बात करते हुए अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वे फिल्मी दुनिया से किसी को भी डेट नहीं करना चाहती.
तापसी ने कहा, "मैं इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं करना चाहतीं. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को अलग रखना पसंद करती हूं. मैं हमेशा उन लोगों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हूं जो मेरे लिए बेहद ही खास हैं और मैंने मेथियस बोई के साथ भी उनके जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की थी, क्योंकि वो मेरे इनर सर्किल का हिस्सा हैं".
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं शादी करती हूं तो मैं चीजों को बेहद ही आराम से करना पसंद करूंगी. जहां मैं साल में 5-6 फिल्में करती हूं तो वहीं 2-3 फिल्में करना पसंद करूंगी, क्योंकि उसके बाद ही मेरे पास अपनी निजी जिंदगी के लिए समय होगा"
बता दें मेथियस बोई डेनमार्क के एक बैडमिंटन प्लेयर हैं और उन्होंने 2015 के यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था. 2012 के ओलंपिक्स में भी उन्हें सिल्वर मैडल का खिताब मिला था. खबरों की मानें तो तापसी पन्नू और बैडमिंटन प्लेयर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं.