कोरोना वायरस महामारी के बाद फैशन के सबसे बड़े इवेंट FDCI x Lakme fashion week का ग्रैंड आयोजन हो किया गया है. हर साल की तरह इस साल भी तमाम सेलिब्रिटी, डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम को प्रेजेंट करने के लिए रैंप पर उतरे. Lakme fashion week 2021 के दूसरे दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दीं.
तापसी पन्नू रैंप पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने डिजाइनर गौरांग शाह के ‘चांद’ कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया है. वाइड फ्लोरल बॉर्डर वाली इस लैवेंडर और पेस्टल ग्रीन कलर कॉम्बीनेशन वाली साड़ी में तापसी बेहद खूबसूरत नजर आईं.
अपने इस कलेक्शन को पेश करते हुए डिजाइनर ने कहा- 'ये कलेक्शन टेक्सटाइल के जरिए इंसान की रचनात्मक शैली को दर्शाता है. जो आज भी हमें इंस्पायर करती है और फैशन के चलन के बीच भी अपना जादू बिखेरती है.'
इस रेशमी साड़ी के प्लीट्स और ड्रेप के हिस्से में लेवेंडर बेस पर सोने की कढ़ाई की गई थी.गौरांग शाह द्वारा डिजाइन की गई साड़ी को तापसी पन्नू ने मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया था. तापसी नंगे पांव रैंप पर प्यारी सी मुस्कान लिए वॉक करती नजर आईं.
इवेंट में अनूप जलोटा भी साथ नजर आए. इवेंट में अनूप जलोटा ने ‘चौदहवीं के चांद ‘ गाना गाया जिसके बाद तापसी रैंप पर खाली पांव उतरीं. तापसी की खूबसूरती और चौंदहवीं का चांद गाना, एक्ट्रेस को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए काफी था.
एक्ट्रेस ने हेवी गोल्डन झुमके और अपने घुंघराले बालों में गजरे के साथ माथे पर लाल बिंदी लगाई हुई थी. अपने मेकअप को उन्होंने लाइट आईशैडो और पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया था.
तापसी के अलावा इवेंट में दीया मिर्जा ने भी शिरकत की थी. दीया ने इवेंट में बेहद खास मटिरियल का आउटफिट पहना था. उन्होंने टेक्सटाइल डिजाइनर duo Abraham & Thakore का लॉन्ग ब्लैक एंड व्हाइट पैच वर्क ड्रेस कैरी किया.
दीया के इस आउटफिट को रिसाइकिल मटिरियल से तैयार किया गया है. Lakme Fshion Week की तरफ से शेयर दीया की तस्वीर के साथ उनके आउटफिट की भी डिटेल दी गई है. इसमें लिखा गया था- 'इवनिंग वियर का छोटा सा कलेक्शन ही हैंड एंब्रॉयडरी विद सेक्विन्स से बना होता है जो कि डिस्कार्डेड PET मटिरियल से तैयार होता है.'
पिछली बार तापसी पन्नू हसीना दिलरुबा में नजर आई थीं. इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी लीड रोल में थे. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.