एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी हर फिल्म के लिए जमकर मेहनत करती हैं. किसी रोल में कैसे ढलना चाहिए, इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण भी तापसी ही हैं. उन्होंने हमेशा अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान किया है.
इस समय तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारी कर रही हैं. फिल्म में एथलीट का रोल प्ले कर रहीं तापसी जिस अंदाज में पसीना बहा रही हैं, वो देख उनके फैन्स भी इंप्रेस रह गए हैं.
तापसी खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्रैक्टिस की कई तस्वीर शेयर कर रही हैं. तस्वीरों में तापसी कभी भागती दिख रही हैं तो कभी वे वर्कआउट कर रही हैं. उनकी मेहनत देख सभी ये कह रहे हैं कि वे एक एथलीट जैसी दिखने लगी हैं.
एक्ट्रेस ने अब फिर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में तापसी के पैर पर चोट के निशान दिख रहे हैं. वे अपनी पैर की मसल्स की इतनी एक्सरसाइज कर रही हैं कि अब चोट के निशान भी साफ दिखने लगे हैं.
इस बारे में तापसी बताती हैं- लगातार स्किपिंग और रनिंग करते रहो. मेरे पैर पर जो ये चोट के निशान दिख रहे हैं, ये मेरे ऊपर कोई अत्याचार नहीं किया गया है, लेकिन हां मेरी मसल्स पर जरूर ये करारा हमला है.
तापसी की मेहनत देख फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- मैंम आप काफी ज्यादा मेहनत करती हैं. दूसरे यूजर भी तापसी का काफी हौसला बढ़ाते दिखे.
इससे पहले भी तापसी ने सोशल मीडिया पर रश्मि रॉकेट के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर बताया था कि उन्हें काफी डाइटिंग करनी पड़ी थी. उन्हें अपने फेवरेट छोटे भटूरे से दूर रहना पड़ा था.