पिछले दिनों बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू रूस हॉलिडे मनानी निकली थीं. अब एक्ट्रेस का ये ट्रिप खत्म हो गया है और उन्होंने रूस को गुडबाय कह दिया है. तापसी ने अपनी पहन शगुन पन्नू संग रूस की सैर की.
रूस को अलविदा कहते हुए तापसी ने अपनी फोटो शेयर की. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बैग पैक कर वापस आने का समय आ गया है. इस फोटोग्राफिक व्यू को अपने दिमाग में लिए हुए. सेंट पीटर्सबर्ग की तस्वीर को साझा करते हुए तापसी ने ये पोस्ट लिखा.
फोटो में तापसी का कूल अंदाज देखने को मिलता है. वो ऑफ व्हाइट हुडी, ब्लू डेनिम शॉर्ट्स में दिखीं. तापसी ने हैडबहैंड भी कैरी किया हुआ है जो कि उनके लुक को और भी ज्यादा स्पोर्टी बना रहा है.
तापसी का फैशनेबल अंदाज उनके इस ट्रिप के दौरान चर्चा में रहा. तापसी पन्नू का रूस में स्टनिंग अवतार देखने को मिला. तापसी ने इस ब्रेक को खूब एंजॉय किया. रूस में जहां पर तापसी ठहरी थीं वहां की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने साझा की हैं.
तापसी पन्नू के रूस वैकेशन की वैसे तो सभी तस्वीरें पसंद की गईं. लेकिन उनकी एक फोटो की काफी चर्चा रही. इस तस्वीर में तापसी ट्रैडिशनल लुक में दिखी थीं. साड़ी के साथ स्पोर्टस् शूज और शेड्स कैरी किए तापसी की ये फोटो स्टनिंग थी.
तापसी पन्नू ने अपने इस ट्रिप की शुरुआत मोस्को से की थी. तापसी ने अपने हर विजिट की फोटो इंस्टा पर शेयर की है. इससे उनके फैंस ये अंदाजा लगा सकते हैं कि रूस में तापसी कहां कहां घूमीं. रूस के बाद अगले दिन तापसी सेंट पीटर्सबर्ग के लिए निकली थीं.
तापसी ने मॉस्को के एक मॉन्युमेंट की फोटो शेयर की थी, जिसे लेकर वे कंफ्यूज हो गई थीं. तापसी ने बताया था कि वे इस मॉन्यूमेंट को दिल्ली का बंगला साहिब गुरुद्वारा समझ बैठी थीं. तापसी ने तस्वीरों के जरिए रूस की खूबसूरती का दीदार कराया है.
तासपी को घूमने फिरने का बहुत शौक है. जब भी तापसी ट्रिप पर जाती हैं वे अपने फैंस को वहां से अपडेट्स देती रहती हैं. तापसी पन्नू ज्यादातर ट्रिप अपनी बहन के साथ प्लान करती हैं. दोनों की आपस में शानदार बॉन्डिंग है.
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, दोबारा, शाबाश मिट्ठू जैसी फिल्में शामिल हैं. तापसी शाबाश मिट्ठू में क्रिकेटर मिताली राज का किरदार निभाएंगी.