scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'शाबाश मिट्ठू' की तैयारी में लगीं तापसी पन्नू, शेयर की क्रिकेट प्रैक्टिस से फोटोज

तापसी पन्नू
  • 1/8

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी कई प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगी हुई हैं. इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए वे बैक टू बैक प्रैक्ट‍िस और शूट‍िंग कर रही हैं. हाल ही में तापसी ने अपनी अपकमिंग बायोप‍िक फिल्म शाबाश मिट्ठू के लिए क्रिकेट प्रैक्ट‍िस की झलक‍ियां साझा की है. इनमें तापसी एक बार फिर एक स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं. 

तापसी पन्नू
  • 2/8

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिकेट की प्रैक्ट‍िस करते फोटोज शेयर की हैं. इनमें तापसी नेट के पीछे ग्लव्स और लेग-गार्ड्स पहने क्रिकेट का अभ्यास करती नजर आ रही हैं. 

तापसी पन्नू
  • 3/8

इन फोटोज के साथ ही तापसी ने कैप्शन में शूट‍िंग डेज को लेकर भी हिंट दिया है. उन्होंने लिखा- 7 दिन हो गए...70 बाकी है. उनके इस कैप्शन से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाबास मिट्ठू के लिए तापसी अगले दो महीने तक खूब पसीना बहाने वाली हैं. 

Advertisement
तापसी पन्नू
  • 4/8

शाबाश मिट्ठू भारतीय क्रिकेटर मिताली राज पर आधार‍ित है. इसके लिए तापसी कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं. मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई थी. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्हें इसल‍िए चुना गया क्योंकि उनकी सोच मिताली से मिलती है. 

तापसी पन्नू
  • 5/8

उन्होंने अपने किरदार और लुक के बारे में कहा था- हम इसे दर्शकों के लिए रियल रखना चाहते हैं, लेक‍िन उनके जैसा दिखना मुमक‍िन नहीं है, जितना परफॉर्म करना और उनके जैसा व्यवहार करना आसान है. पोस्टर की शूट‍िंग के दौरान मैं लगातार उनके संपर्क में थी. 
 

तापसी पन्नू
  • 6/8

तापसी ने आगे बताया कि पोस्टर देखकर मिताली राज ने कहा था- 'मुझमें और उनमें (मिताली में) कोई अंतर है ही नहीं. उनके द्वारा दी गई ये मान्यता मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं चाहती हूं कि फिल्म देखने के बाद भी वो यही कहे'. 
 

तापसी पन्नू
  • 7/8

मालूम हो कि तापसी पन्नू रश्म‍ि रॉकेट और लूप लपेटा प्रोजेक्ट्स में भी काम कर रही हैं. उन्होंने लूप लपेटा के सेट से भी फोटोज शेयर किए हैं. इस फिल्म में तापसी बिल्कुल ही अलग अवतार में दिखाई देंगी. 
 

तापसी पन्नू
  • 8/8

वहीं रश्म‍ि रॉकेट में भी तापसी का एथलीट बनी नजर आने वाला है. इसके अलावा वे हसीन दिलरुबा में भी नजर आएंगी. फिल्म की शूट‍िंग पिछले साल अक्टॅबर में पूरी हो गई है.   

Photos: @taapseepannu_official 

Advertisement
Advertisement