scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तापसी का छलका दर्द, 'जितना हमारी फिल्म का बजट, उतनी तो मेल एक्टर की फीस'

तापसी पन्नू
  • 1/8

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि रॉकेट की वजह से सुर्खियों में चल रही हैं. फिल्म में एथलीट का रोल अदा कर रहीं तापसी खूब पसीना बहां रही हैं.

तापसी पन्नू
  • 2/8

तापसी की सोशल मीडिया पर सेट से कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं. वे कभी अपने चोट के निशान दिखा रही होती हैं तो कभी वे अपनी ट्रेनिंग दिखा दे देती हैं. फैन्स उनकी मेहनत से खासा इंप्रेस रह गए हैं.
 

तापसी पन्नू
  • 3/8

खुद तापसी भी अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें एक बात का दर्द भी है. बॉलीवुड में लंबे समय से फीस को लेकर हो रहे भेदभाव पर बहस चल रही है.

Advertisement
तापसी पन्नू
  • 4/8

अब तापसी ने भी इस बारे में विस्तार से बोला है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तापसी ने बताया है कि जितना उनकी फिल्म का बजट है, उतना तो एक मेल कलाकार फीस ले लेता है.
 

तापसी पन्नू
  • 5/8

वैसे तापसी की तरफ से ये बयान तब दिया गया है जब वे ये बता रही थीं कि क्यों उन्हें रश्मि रॉकेट में काफी ज्यादा शारीरिक मेहनत करनी पड़ी. वे बताती हैं- फीमेल ड्रिवन फिल्मों में ज्यादा बजट नहीं होता है. हम VFX पर निर्भर नहीं कर सकते, हमे अपने शरीर पर काम करना ही पड़ता है.

तापसी पन्नू
  • 6/8

तापसी आगे कहती हैं- हम लड़कियां पूरा साल एक फिल्म पर खर्च नहीं कर सकती हैं. हमे उतनी फीस नहीं मिलती है जितनी किसी मेल कलाकार को मिलती है. हमारी तो फिल्म का बजट ही उतना होता है, जितनी किसी मेल कलाकार की फीस होती है.

तापसी पन्नू
  • 7/8

रश्मि रॉकेट के लिए तापसी अलग ही लेवल की तैयारी कर रही हैं. वे दिन में दो बार वर्कआउट करती हैं, अपनी बिल्डिंग के 45 फ्लोर पर लगातार चढ़ती हैं.  इस सब के अलावा तापसी अपनी डाइट पर भी ध्यान दे रही हैं.

 

तापसी
  • 8/8

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म की वजह से अपने फेवरेट छोले भटूरे छोड़ने पड़ गए थे. खुद को फूडी बताने वालीं तापसी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तमाम तली हुईं चीजों से बिल्कुल दूर रहीं.

Credit- Taapsee Instagram

Advertisement
Advertisement