एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों में तो दमदार किरदार निभाती ही हैं, वे असल जिंदगी में भी दबंग हैं. सोशल मीडिया पर हर किसी की बोलती बंद करने में विश्वास रखने वाली तापसी हमेशा खुलकर बोलती हैं.
एक्ट्रेस का यही अंदाज कई लोगों को रास नहीं आता है. वे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए तरह-तरह के कमेंट करने लगते हैं. हाल ही में एक यूजर ने तापसी की एक्टिंग को लेकर तंज कस दिया.
यूजर ने तापसी के लिए लिखा- तुझे एक्टिंग तो आती नहीं उठा-उठा के मूवी करती है. यूजर की ये तल्ख टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया.
लेकिन उम्मीद के मुताबिक सबसे तगड़ा जवाब खुद तापसी की तरफ से ही आया. तापसी ने उस यूजर की भाषा में ही उसे जवाब दे दिया. एक्ट्रेस ने लिखा- क्या उठा के? क्योंकि मैंने तो स्टैंडर्ड उठा दिया है, लेकिन शायद आपको वो समझ नहीं आ रहा.
तापसी का ये जवाब सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. उन्होंने बिना कोई अपशब्द बोले उस ट्रोल की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने इससे पहले भी ऐसे ही जवाब देकर कई लोगों को आईना दिखाया है.
वैसे आजकल तापसी अपनी फिटनेस की वजह से भी सुर्खियों में चल रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारी कर रही हैं. वे रोज खूब भाग रही हैं, लगातार वर्कआउट कर रही हैं और खुद को एक एथलीट के रोल में ढालने की कोशिश कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग की कई फोटोज शेयर की हैं. हाल ही में तापसी ने अपने चोट के निशान भी दिखाए थे. उन्होंने बताया था कि लगातार वर्कआउट की वजह से उनके पैर की मसल्स में चोट आ गई है.