सुशांत सिंह राजपूत में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज रिया के सपोर्ट में सामने आई हैं. सभी ने रिया को न्याय दिलाने के बारे में पोस्ट शेयर किए हैं. इसकी शुरुआत साउथ की एक्ट्रेस लक्ष्मी ने की.
लक्ष्मी मंछू ने आजतक के साथ रिया के इंटरव्यू को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किया- 'मैंने रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा. मैंने उसपर सोचा और फिर ये सोचा कि कुछ जवाब दूं या नहीं. मैं कितने ही लोगों को चुप बैठे देखती हूं क्योंकि मीडिया ने किसी लड़की को राक्षस बना दिया है. मुझे सच नहीं पता पर मैं सच जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच जल्द ही ईमानदारी से बाहर आ जाएगा.पर तब तक क्या हम इस हैवानियत से इस क्रूरता से और एक इंसान और उनके परिवार को बिना किसी तर्क को जाने उन्हें गाली देना बंद नहीं कर सकते क्या? हम कैसे उस विश्वनीय बनें जब तक हम अपनी दिल की बात नहीं रखते जबकि हमारे पास आवाज है. मैं अपने कलीग के लिए खड़ी हो रही हूं.'
@sardesairajdeep @Tweet2Rhea @itsSSR . Wake up my industry friends... stop this lynching. #letthetruthprevail pic.twitter.com/5SCEX8Un8H
— Lakshmi Manchu (@LakshmiManchu) August 30, 2020
इसके बाद एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर ने दोस्त रिया चक्रवर्ती के पक्ष में अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वे रिया को तब से जानती हैं जब से रिया 16 साल की थीं. वे बहुत अच्छी लड़की है और उनका परिवार भी बहुत प्यार है. मीडिया ने सुशांत मामले में रिया के साथ सही नहीं किया. इसकी वजह से रिया की मां की सेहत पर असर हो रहा है, उनके पिता परेशान हैं और उनके भाई को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिबानी ने रिया से उनका पहले साथ ना देने के लिए माफी भी मांगी.
लक्ष्मी मंछू की बात को सपोर्ट करते हुए विद्या बालन ने ट्वीट किया- 'God Bless You लक्ष्मी मंछू ये खुलकर कहने के लिए. एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बनना बदकिस्मती है. इसी जिंदगी में, एक महिला के तौर पर, रिया चक्रवर्ती के हो रहे इस तिरस्कार से मेरा दिल टूट जाता है. जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता तब तक क्या वे निर्दोष नहीं हैं, या अब ऐसा है कि जब तक साबित नहीं हो जाता तब तक आप दोषी हैं? नागरिकों के कानूनी अधिकार के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.'
@LakshmiManchu pic.twitter.com/GnjPpsyoaq
— vidya balan (@vidya_balan) September 1, 2020
विद्या के अलावा तापसी पन्नू ने भी लक्ष्मी मंछू के ट्वीट को सपोर्ट किया. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि वे सीधे निष्कर्ष पर ना पहुंचें और इस केस से जुड़े हर व्यक्ति के प्रति सम्मान रखें जब तक कि केस पर फैसला नहीं आ जाता. तापसी ने लिखा कि वे सुशांत को नहीं जानती थीं और ना ही रिया को जानती हैं, लेकिन एक बार जो उन्हें पता है वो ये है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिये.
I didn’t know Sushant on a personal level nor do I know Rhea but what I know is, it only takes to be a human to understand how wrong it is to overtake judiciary to convict someone who isn’t proven guilty. Trust the law of the land for your sanity and the deceased’s sanctity 🙏🏼 https://t.co/gmd6GVMNjc
— taapsee pannu (@taapsee) August 30, 2020
बता दें कि रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है. 28 अगस्त को शुरू हुई इस पूछताछ में सुश्न्त संग रिया के रिश्ते, सुशांत के पैवार संग एक्ट्रेस के रिश्ते, ड्रग्स कनेक्शन, सुशांत की मेंटल हेल्थ, 8 जून को रिया का घर छोड़ना और अन्य बातों के बारे में सवाल-जवाब हुए हैं.