scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तारक मेहता के नट्टू काका बोले- दिशा वकानी साफ करें तो नई दयाबेन की तलाश हो

दिशा
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो है. पिछले कई सालों से लगातार दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रहा ये शो अभी भी अपनी दयाबेन को काफी मिस कर रहा है.
 

दिशा
  • 2/8

2017 से शो से ब्रेक ले चुकीं दिशा वकानी अभी भी दयाबेन वापसी नहीं कर पाईं हैं. ऐसी अटकलें तो कईं बार लगाई गईं, लेकिन उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं दिख रहे.
 

दिशा
  • 3/8

हाल ही में अब शो में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक ने दिशा वकानी को लेकर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने बताया है कि पूरी टीम इस समय अपनी दयाबेन को काफी मिस कर रही है.
 

Advertisement
दिशा
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में घनश्याम ने कहा है- हम अब कई सालों से उनका इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे वापसी करेंगी. बल्कि अगर वे कुछ साफ करें तो मेकर्स भी नई दयाबेन ढूढ़ सकते हैं. लेकिन ये फैसला प्रोडक्शन हाउस का ही है.
 

दिशा
  • 5/8

वे आगे कहते हैं- दिशा वकानी इस शो के लिए काफी मायने रखती हैं. पूरी टीम अब उनका इंतजार करते-करते थक गई है. सोशल मीडिया पर घनश्याम का ये बयान ट्रेंड कर गया है.

दिशा
  • 6/8

उनका ये कहना कि अब नई दयाबेन के बारे में सोचना चाहिए, कई तरह के सवाल खड़े करता है. क्या वे ये हिंट दे रहे हैं कि मेकर्स भी अब दिशा वकानी का इंतजार नहीं करने जा रहे हैं. क्या मेकर्स ने नई दयाबेन की खोज शुरू कर दी है?
 

दिशा
  • 7/8

वैसे कुछ समय पहले असित कुमार मोदी ने इस भी इस मुद्दे पर विस्तार से बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे दिशा वकानी के टच में है और उन्हें शो में लाने के लिए बातचीत जारी है.
 

नट्टू काका
  • 8/8

वैसे इस समय दर्शक तो नट्टू काका को भी काफी मिस कर रहे हैं. कोरोना की वजह से उनकी सेट पर वापसी नहीं हो पाई है. वे भी लंबे समय से शो से बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement