scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'तारे जमीं पर' से चमका ये एक्टर, अब दिखता है ऐसा, जानें है कहां

दर्शील सफारी
  • 1/8

आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर जब रिलीज हुई थी तो सभी का दिल इशान अवस्थी पर आ गया था. बहुत कम बोलने वाला, अपने ही सवालों में उलझा रहने वाला एक मासूम सा बच्चा जो दूसरों से थोड़ा अलग था. 

दर्शील सफारी
  • 2/8

इस किरदार को एक्टर दर्शील सफारी ने प्ले किया था. तब उनकी उम्र 10 साल की थी. आज यानी 9 मार्च, 2021 को दर्शील 24 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय से दिखा दिया था कि उनके अंदर अभिनय कूट-कूट कर भरा है.

दर्शील सफारी
  • 3/8

एक्टर अब बड़े हो गए हैं. फिल्में कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं. साल 2020 में टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन संग उनका एक वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसका नाम प्यार नाल था.

Advertisement
दर्शील सफारी
  • 4/8

टीवी की दुनिया में भी वे नजर आए हैं. वे झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे ये है आशिकी चल यार ट्राए मार जैसे टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं. 

दर्शील सफारी
  • 5/8

फिल्मों की बात करें तो एक्टर तारे जमीं पर के अलावा बम बम बोले, Zokkomon और मिडनाइट्स चिल्ड्रन में नजर आए हैं. पिछली बार साल 2012 में वे किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे थे.

आमिर संग दर्शील
  • 6/8

मगर अभी भी उनकी पहचान तारे जमीं पर के इशान अवस्थी के रूप में ही है. इतनी छोटी उम्र में इतने संजीदा किरदार को निभा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. एक 10 साल के बच्चे से तो ऐसी उम्मीद भी नहीं की जाती. मगर दर्शील अपनी एक्टिंग में परफेक्ट थे. वे फिल्म के लीड एक्टर थे और उनकी एक्टिंग का ही नतीजा था कि फिल्म ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया.

अनुष्का सेन संग दर्शील सफारी
  • 7/8

दर्शील को चिल्ड्रेन फिल्म डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने Shiamak Davar's डांसिंग क्लास में देखा था. 100 से भी ज्यादा ऑडिशन्स के बाद अमोल गुप्ते की नजर एक डांस स्कूल के स्टूडेंट दर्शील सफारी पर पड़ी. अमोल को उनकी नजरों में वो चंचलता दिखी और उन्हें फिल्म के लिए ले लिया गया. 

दर्शील सफारी
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @dsafary

Advertisement
Advertisement