scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब सात महीने के बेटे को छोड़ हनीमून पर गए Ayushmann-Tahira, प्लेन में किया रोमांस

ताह‍िरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
  • 1/10

ताह‍िरा कश्यप एक बेहतरीन राइटर ही नहीं बल्क‍ि अच्छी पत्नी और मां भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नई किताब 'The 7 Sins of Being A Mother' के कुछ हिस्से साझा किए. उनके द्वारा शेयर किया गया पार्ट उनके हनीमून के बारे में था. यह हिस्सा साझा कर ताह‍िरा ने बताया कि वे अपने सात महीने के बेटे को घर में छोड़कर हनीमून पर गए थे, और इस दौरान उन्हें कैसा महसूस हुआ इसी का जिक्र किया है. 
 

 

 

ताह‍िरा कश्यप
  • 2/10

ताह‍िरा और आयुष्मान हनीमून के लिए बैंकॉक गए थे. इस तीन दिन के ट्र‍िप में उनके अंदर ढेरों इमोशंस आए. उन्होंने बताया कि चूंकि उस वक्त उनका बेटा मां का दूध पीता था, इसल‍िए ताह‍िरा को मिल्क एक्सट्रैशन के लिए कई बार वॉशरूम जाना पड़ रहा था. उन्होंने लिखा कि उनकी 'सेक्सी ब्रा' बहुत असहज हो गई थी और ब्रेस्ट पैड्स के कारण उसका लुक बिगड़ गया था. वो अपने बच्चे को भी मिस कर रही थीं.  
 

ताह‍िरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
  • 3/10

ताह‍िरा ने किताब में बताया कि हनीमून के मूड में आने के लिए वे और आयुमान सेक्स शो में गए पर वहां जाकर वे डर गए थे. एक दूसरे के साथ रोमांट‍िक मोमेंट्स बिताने के बजाय वे शॉप‍िंग मॉल गए और घंटों तक बेबी के लिए शॉप‍िंग की. 

Advertisement
ताह‍िरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
  • 4/10

ताह‍िरा लिखती हैं कि बैंकॉक में वैसा कुछ नहीं हुआ जो हनीमून पर होना चाह‍िए, पर वापस आते वक्त फ्लाइट में उन्होंने अच्छा समय काटा. उन्होंने लिखा- 'जब हम प्लेन में बैठे तो हमारी नजरें मिलीं, जो हुआ और जो नहीं हुआ उन सभी बातों को स्वीकार करते हुए. मिशन अधूरा रह गया.'

ताह‍िरा कश्यप
  • 5/10

'हम हंस पड़े. जब हमारी फ्लाइट रवाना हुई हमने अपनी सीट बेल्ट लगाई, हमारे हाथ एक दूसरे से टकरा गए. वो बहुत इलेक्ट्र‍िफाइंग था. हमारे हाथों को अपनी जिंदगी मिल गई थी, उन्हें एक-दूसरे के सफर का रास्ता भी पता था.'

ताह‍िरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
  • 6/10

आगे ताह‍िरा ने आयुष्मान के साथ अपनी उस इंटीमेट मोमेंट का जिक्र किया है जो कि घर वापसी पर हुआ था. वे लिखती हैं- 'सीट बेल्ट का साइन गिर गया. हम एक-दूसरे के पीछे वॉशरूम गए और फिर हम भी लीजेंड्री माइल-हाई क्लब के मेंबर्स बन गए. मिशन पूरा हुआ.' 

ताह‍िरा कश्यप
  • 7/10

उनके पोस्ट में एक जगह ये बात भी बताई गई है कि आयुष्मान ने एक बार गलती से प्रोटीन शेक के बजाय ब्रेस्ट मिल्क पी लिया था. ताह‍िरा के इस पोस्ट पर नीति मोहन ने रिएक्ट किया है. 
 

ताह‍िरा कश्यप
  • 8/10

नीति ने हंसते हुए लिखा- Hahaha मैं श्योर हूं कि हर नई मां आपकी किताब से रिलेट करेगी. मैं अपने आप को भी इससे रिलेट कर रही हूं. तुम इनक्रेड‍िबल हो, तुम्हारा यह ईमानदार लेखन बहुत पसंद आया. बता दें नीति भी हाल ही में मां बनी हैं. 

ताह‍िरा कश्यप
  • 9/10

आयुष्मान और ताह‍िरा की शादी को 13 साल हो चुके हैं. वे स्कूल के दिनों से ही साथ थे. दोनों ने हर मुसीबत में एक दूसरे का साथ दिया और आज भी उनके रिश्ते की गहराई बढ़ती ही जा रही है. दोनों के एक बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का है. 

Advertisement
ताह‍िरा कश्यप
  • 10/10

Photos: @tahirakashyap_official

Advertisement
Advertisement