क्यूट लुक्स...यूनीक नाम और पब्लिक अपीयरेंस को लेकर कई सारे स्टार किड्स अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं. इन स्टार किड्स को अगर हम बॉर्न सेलिब्रिटीज कहें तो वो भी गलत नहीं होगा. बीते कुछ सालों में कई स्टार्स पेरेंट्स बने हैं और इन सभी के बच्चों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है.
तैमूर अली खान से लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका तक, फैंस सेलेब्स के क्यूट लिटिल बच्चों की एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. कई स्टार किड्स तो छोटी सी उम्र में इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. कई स्टार किड्स की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में ये स्टार किड्स बड़े-बड़े सेलेब्स को टक्कर देते हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के सबसे क्यूट लिटिल बच्चों के बारे में, जिनके लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है.
तैमूर अली खान
तैमूर की पॉपुलैरिटी के बारे में अब हम क्या ही कहें? करीना कपूर और सैफ अली खान के लिटिल प्रिंस तैमूर के लिए फैंस का क्रेज अलग ही लेवल पर है. तैमूर अपने जन्म के बाद से ही पैपराजी के सबसे फेवरेट स्टार किड्स हैं. तैमूर को अपने कैमरों में कैद करने के लिए पैपराजी की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. तैमूर बचपन में ही एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं.
जहांगीर (जेह) अली खान
करीना और सैफ अली खान के छोटे नवाब जेह भी अपने भाई की तरह काफी पॉपुलर हैं. जेह की फर्स्ट फोटो सामने आते ही वायरल हो गई थी. हर किसी को उनकी क्यूटनेस से प्यार हो गया था. सोशल मीडिया पर तैमूर की तरह जेह के फोटोज भी छाए रहते हैं और उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
अबराम खान
शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम की जब पहली फोटो सामने आई तो हर किसी ने उन्हें शाहरुख की कॉपी बता दिया. अबराम भी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था. अबराम बी टाउन के सबसे एडोरेबल स्टार किड्स में से एक हैं.
इनाया नौमी खेमू
इनाया नौमी खेमू बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं. इनाया अपनी क्यूटनेस से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. पैपराजी भी इनाया को अपने कैमरों में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एडोरेबल इनाया अपने घर की प्रिंसेस हैं. इनाया के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. आराध्या के फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. आराध्या पूरे बच्चन परिवार की प्रिंसेस हैं. फैंस का लिटिल आराध्या को बेशुमार प्यार मिलता है.