करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले तैमूर ने 20 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब वह चार साल के हो गए हैं. तैमूर के बर्थडे की चर्चा सुबह से ही थी. अब उनकी मां करीना ने बेटे के बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां पेश की है.
तैमूर के बर्थडे पार्टी पर हॉर्स शू के शेप में बना हुआ स्पेशल केक देखा जा सकता है. पार्टी से पहले दिन में करीना और सैफ बेटे तैमूर को बांद्रा स्थित अपने घर में घुड़सवारी के लिए ले जाते भी नजर आए थे.
करीना ने तैमूर के बर्थडे पार्टी डेकोरेशन की फोटो भी शेयर की है. ब्लू, व्हाइट, सिल्वर कलर के अलग-अलग शेप में बने बलून से पार्टी को डेकोरेट किया गया है. बलून्स में तैमूर का नाम भी क्राफ्टेड है. पार्टी में तैमूर की मौसी,नाना नानी आए थे.
कई लोगों ने तैमूर को बर्थडे विश किया है. करीना ने तैमूर की मौसी करिश्मा, मलाइका, अमृता, मामू अर्जुन कपूर, अरमान जैन, बुआ सोहा और सबा अली खान के वेल विशेज भी साझा किए हैं.
चूंकि तैमूर का निकनेम टिम टिम है तो करीना के इंस्टा स्टोरी पर हैप्पी बर्थडे टिम टिम देखा जा सकता है. तैमूर अपने करीबियों ही नहीं बल्कि पैपराजी के बीच भी सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं.
इससे पहले करीना ने अपने बेटे के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा था. करीना ने तैमूर की एक फोटो और एक वीडियो शेयर की थी. उन्होंने लिखा- ''मेरे बच्चे...मैं खुश हूं कि सिर्फ चार साल की उम्र में ही तुम्हारे अन्दर इस बात को लेकर दृढ़ निश्चय, समर्पण और फोकस है कि तुम क्या करना चाहते हो. जो कि इन दिनों चारा उठाना और गायों को खाना खिलाना है. भगवान तुम्हारा भला करे मेरे मेहनती बच्चे...लेकिन जब तुम यह सब कर रहे हो तो कुछ पल रूककर बर्फ को चखना, फूलों को तोड़ना, उछलना-कूदना, पेड़ पर चढ़ना और अपना केक खाना मत भूलना...''
करीना ने आगे लिखा, ''अपने सपनों का पीछा करो और सिर उठाकर जियो मेरे बच्चे...और सबसे बड़ी बात...वो करो जो तुम्हें खुश करता है. तुम्हें तुम्हारी अम्मा से ज्यादा प्यार ना कोई कर सकता है और ना ही कर पाएगा. हैप्पी बर्थडे बेटा...मेरे टिम.''