scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'तांडव' को लेकर सैफ अली खान से नाराज हैं मां शर्मिला टैगोर? जानिए क्या है वजह

सैफ
  • 1/8

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर इतना तांडव होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था. FIR दर्ज होने से लेकर नेताओं की बयानबाजी तक, इस सीरीज को काफी कुछ झेलना पड़ा है.

शर्मिला
  • 2/8

सीरीज के लीड एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन काफी तेज हो गया है. ऐसे में अब उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर खासा नाराज हो गई हैं.

शर्मिला
  • 3/8

खबरों के मुताबिक तांडव विवाद को लेकर शर्मिला काफी टेंशन में हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत ना मिलना भी उनकी चिंता को बढ़ा रहा है. कहा जा रहा है कि क्योंकि करीना इस समय प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में शर्मिला किसी भी तरह का तनाव नहीं चाहती हैं.

Advertisement
शर्मिला
  • 4/8

शर्मिला, करीना की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं और उन्हें तनावमुक्त माहौल देना चाहती हैं. लेकिन तांडव विवाद की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वहीं खबरें तो ये भी हैं कि इस विवाद का असर खुद शर्मिला की सेहत पर भी पड़ा है.
 

तांडव
  • 5/8

वैसे सैफ की मां इस समय सिर्फ चिंतित नहीं हैं, बल्कि वे अपने बेटे से काफी नाराज भी नजर आ रही हैं. शर्मिला टैगोर को इस बात का गुस्सा है कि सैफ किसी भी प्रोजेक्ट को बहुत जल्दी हां बोल देते हैं.

तांडव
  • 6/8

उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी है कि वे काफी सोच-समझकर किसी प्रोजेक्ट के लिए हां बोला करें और विवादों से दूर रहने की कोशिश करें. वहीं शर्मिला ये भी मानती हैं कि सैफ एक निडर अभिनेता हैं और वे कुछ भी करने से नहीं डरते. उनकी नजरों में यही रवैया परेशानी का सबब बनता है.

तांडव
  • 7/8

अब कहा जा रहा है कि सैफ अली खान ने भी मां की ये नसीहत मान ली है. उन्होंने फैसला किया है कि अब कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वे उस स्क्रिप्ट को अपनी मां से जरूर पढवाएंगे

तांडव
  • 8/8

मालूम हो कि तांडव पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन विवाद का कारण बन गए हैं. मेकर्स ने जरूर माफी मांग ली है, लेकिन सीरीज को लेकर गुस्सा शांत नहीं हो रहा.

Advertisement
Advertisement