बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता शुक्रवार को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं तनुश्री ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से की थी. इस फिल्म में तनुश्री एक्टर इमरान हाशमी और सोनू सूद के साथ काम करती नजर आई थीं.
फिल्म में उन्होंने बहुत से बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक बहुत पॉपुलर हुआ था जिसमें तनुश्री दत्ता, इमरान हाशमी के साथ टॉपलेस नजर आई थीं. उनकी पहली फिल्म के इस गाने से वह तेजी से पॉपुलर हो गई थीं.
इसके बाद तनुश्री ने चॉकलेट, भागम भाग, 36 चाइना टाउन, ढोल, रिस्क और अपार्टमेंट जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. तनुश्री आज भले ही हिंदी सिनेमा से दूर हैं लेकिन वह जल्द ही एक बार फिर से वापसी कर सकती हैं.
फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे और साल 2010 के बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह गायब हो गईं.
इसके बाद से तनुश्री विदेश में योग और ध्यान में अपना मन लगाने लग गईं. तनुश्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह बर्थडे पर अकेला रहना पसंद करती हैं.
उन्होंने TOI से बातचीत में कहा, "मैं कभी भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना चाहती लेकिन फिर किसी न किसी तरह आखिर में सेलिब्रेशन हो ही जाता है."
एक्ट्रेस ने कहा, "लोग मेरे साथ मेरा बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं लेकिन एक वक्त था जब मैं बहुत अकेली थी. मैंने कुछ नहीं से शुरुआत की और आज सबकुछ तक पहुंच गई हूं."
तनुश्री ने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर खुद को वक्त देना पसंद करती हैं. इसके लिए वह किसी स्पा या मजाक सेंटर में जाकर खुद को नरिश करती हैं और अकेले रहकर मेडिटेट करती हैं.