scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

व्हाइट ब्रालेट-ब्लैक ट्राउजर में Tara Sutaria, ग्लैमरस लुक में किया तड़प का प्रमोशन

तारा सुतारिया
  • 1/8

तारा सुतारिया बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप राइजिंग एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. स्टनिंग तारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के प्रमोशन में बिजी हैं. तड़प फिल्म के हर एक प्रमोशन से तारा सुतारिया के ग्लैमरस लुक लाइमलाइट में बने हुए हैं. लेदर आउटफिट से लेकर गॉर्जियस ड्रेसेस तक, तारा का फैशन स्टेटमेंट ऑन पॉइंट है. 
 

तारा सुतारिया
  • 2/8

अब तारा ने फिल्म के प्रमोशन से अपने नए लुक की गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में तारा स्टाइलिश व्हाइट ब्रालेट में नजर आ रही हैं. तारा ने व्हाइट ब्रालेट के साथ ब्लैक ट्राउजर को पेयरअप किया है. तारा के ब्रालेट की कीमत 4.8 हजार रुपये बताई जा रही है. 
 

तारा सुतारिया
  • 3/8

एक्ट्रेस ने अपने इस गॉर्जियस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. तारा के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन ही रखा है. तारा का स्टाइलिश हेयर स्टाइल उनके लुक को ग्लैम टच दे रहा है. 
 

Advertisement
तारा सुतारिया
  • 4/8

तारा ने अपने इस स्टनिंग लुक के साथ ट्रासपेरेंट सनग्लासेस भी कैरी किए हैं, जो उनके लुक में सबसे ज्यादा हाइलाइटिंग फीचर है. 

तारा सुतारिया
  • 5/8

अपने स्टाइलिश लुक्स के अलावा तारा आदर जैन संग अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि तारा और आदर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से पहले ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 
 

तारा सुतारिया
  • 6/8

आदर जैन संग तारा की लव लाइफ की बात करें तो दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. तारा को कई बार आदर के फैमिली फंक्शंस में भी स्पॉट किया गया है. दोनों की नजदीकी देख लगता है कि उनके पर‍िवार वाले भी इस रिश्ते से राजी हैं.  

तारा सुतारिया
  • 7/8

वहीं, तारा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से तारा को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली. इसके बाद वे मरजावां में नजर आई थीं. मरजावां में उनके परफॉर्मेंस ने लोगों की तारीफें बटोरी थीं. अब तारा जल्द ही फिल्म तड़प, एक विलेन रिटर्न्स और हीरोपंती 2 में नजर आएंगी.  

तारा सुतारिया
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- तारा सुतारिया इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement