scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक आउटफिट में नोरा फतेही-तारा सुतारिया का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें

तारा सुतारिया
  • 1/10

तारा सुतारिया हाल ही में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट हुईं और उनके लुक के चर्चे हर तरफ होने लगे. असल में तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो कभी भी अपने आउटफिट्स और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं. और एक बार फिर उन्हें जबरदस्त अंदाज में स्पॉट किया गया.

तारा सुतारिया
  • 2/10

तारा सुतारिया मुंबई की एक शूटिंग लोकेशन पर ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. तारा इन दिनों ट्यूब टॉप्स की दीवानी हैं और एक बार फिर उन्हें ब्लैक कलर के खूबसूरत ट्यूब टॉप और शॉर्ट्स में देखा गया. इसके साथ तारा ने ब्लैक ओवरसाइज जैकेट को कैरी किया था और व्हाइट स्नीकर्स पहनी थीं.

तारा सुतारिया
  • 3/10

इस जैकेट को तारा ने अपनी कमर में बांधा हुआ था. तारा खुद तो अपने कैजुअल ऑउटफिट में क्यूट लग ही रही थीं. साथ ही उन्हें कुछ पप्पीज भी मिल गए, जिनके साथ वह खेलने लगीं. यह पप्पीज भी कमाल थे, तारा ने उन्हें अपनी बाहों में लेकर खेलना शुरू किया और उन्होंने भी तारा को पसंद किया.अब ये बेहद क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला
  • 4/10

ब्लैक ऐसा कलर है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता और बॉलीवुड के स्टार्स समय-समय पर इसका प्रमाण भी देते रहते हैं. तारा सुतारिया के अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी एक खूबसूरत ब्लैक ऑउटफिट में स्पॉट किया गया.

उर्वशी रौतेला
  • 5/10

असल में उर्वशी एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर की फ्लेरेड ड्रेस पहने नजर आईं. उनकी इस सिंपल और कैजुअल ड्रेस को काफी पसंद किया जा रहा है. अपनी ड्रेस के साथ उर्वशी ने ब्लैक बेल्ट पहनी थी, जिसके सेंटर में खूबसूरत और स्टाइलिश व्हाइट बकल था. साथ ही उन्होंने खूबसूरत ब्लैक बूट्स पहने थे.

उर्वशी रौतेला
  • 6/10

उर्वशी रौतेला को उनके स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक्स के लिए जाना जाता है. उन्हें अक्सर एयरपोर्ट पर कमाल के आउटफिट्स में ट्रेवल करते देखा गया है. यह क्यूट-सी ब्लैक ड्रेस भी उन्हीं बढ़िया आउटफिट्स में से एक थी. कहना होगा कि उर्वशी का स्टाइल कोशेंट काफी बढ़िया है. 

नोरा फतेही
  • 7/10

उर्वशी और तारा के अलावा एक और एक्ट्रेस जो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से आग लगाने के लिए जानी जाती हैं, वो हैं नोरा फतेही. मोरक्को से आईं नोरा फतेही के डांस के सब दीवाने हैं, लेकिन साथ ही उनके स्टाइल के चर्चे भी हर तरफ होते हैं.  

नोरा फतेही
  • 8/10

इस साल हुए लैक्मे फैशन वीक से नोरा फतेही की फोटोज दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फरवरी के महीने में हुए इस फैशन शो में नोरा ने ब्लैक एंड व्हाइट ऑउटफिट में वॉक किया था और वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. उनके इस लुक के चर्चे दूर-दूर तक हुए थे. 

नोरा फतेही
  • 9/10

इसके अलावा नोरा फतेही ने एक फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वह ब्लैक लैदर आउटफिट में नजर आईं थीं. उन्होंने लैदर के जम्पसूट को पहना था. इसके साथ उन्होंने एक लॉन्ग जैकेट और ब्लैक लैदर बूट्स को कैरी किया था. उनकी मोनोक्रोम फोटोज बेहतरीन हैं. 

Advertisement
तारा सुतारिया
  • 10/10

Photos: Yogen Shah and @norafatehi Instagram

Advertisement
Advertisement