बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद से ही लाइमलाइट बटोरना शुरू कर दिया था. फिल्म भले ही फ्लॉप रही पर इसमें तारा सुतारिया को सभी ने नोटिस किया. एक तरफ तारा लाइमलाइट में हमेशा किसी ना किसी वजह से रहती हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी बहन पिया सुतारिया कैमरे से दूर ही रहना पसंद करती हैं. पिया और तारा जुड़वां बहने हैं जो सिबलिंग गोल्स देती हैं.
पिया और तारा की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों ही जुड़वां बहनें अपनी लुक्स और चार्म के कारण छाई हुई हैं.
पिया सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बहन तारा के साथ उन्होंने अपने बचपन की फोटोज को कई बार फैंस के साथ साझा किया है.
पिया एक ट्रेन्ड बैलेरिना हैं. इंस्टाग्राम पर बैले डांस परफॉर्म करते हुए उनकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं. पिया बैले डांस सिखाती भी हैं. वे एक म्यूजिकल थिएटर परफॉर्मर, ब्लॉगर और परफॉर्मिंग आर्टिस्ट भी हैं.
जहां एक ओर तारा शोबिज की दुनिया का हिस्सा हैं, वहीं पिया लाइमलाइट से दूर अपने आर्ट पर फोकस रखना पसंद करती हैं. दोनों ही बहनें प्रतिभाशाली हैं जिसका उन्होंने परिचय भी दिया है.
इंस्टाग्राम पर पिया सुतारिया के 54 हजार फॉलोअर्स हैं. पिया भी तारा की तरह ही बेहद ग्लैमरस हैं. उन्होंने कला के साथ ग्लैमरस को जोड़ते हुए फोटो भी शेयर किए हैं.
पिया अपनी बहन तारा के बॉयफ्रेंड आदर जैन के भी क्लोज हैं. वे आदर और तारा के साथ अपनी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं. इसके अलावा वे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे से भी अच्छी दोस्ती शेयर करती हैं.
उनका ICMD India नाम से अपना एक डांस फाउंडेशन भी है. इस संस्थान में वे बैले डांस, मॉडर्न, जैज, टैप और केलिस्थेनिक्स डांस फॉर्म्स की ट्रेनिंग देती हैं.