scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कहां है अमिताभ के जुम्मा चुम्मा गाने की हिरोइन? 7 साल काम करके छोड़ा बॉलीवुड

क‍िमी काटकर
  • 1/8

हिंदी सिनेमा में 80-90 के दशक में एक से बढ़कर एक अभ‍िनेत्र‍ियां बॉलीवुड में आईं. खूबसूरत अभ‍िनेत्री किमी काटकर ने 1985 में  बॉलीवुड में एंट्री ली. इंडस्ट्री में आते ही किमी की ग्लैमरस अदा ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. पत्थर दिल फिल्म से डेब्यू करने के बाद किमी को एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में ब्रेक मिला. आज किमी को फिल्मों से दूरी बनाए 29 साल हो चुके हैं. आइए जानें एक्ट्रेस अब कहां हैं. 
 

क‍िमी काटकर
  • 2/8

किमी फिल्मों में आने से पहले मशहूर मॉडल रह चुकी थीं. जब बड़े पर्दे पर उन्हें ब्रेक मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती गईं. 1985 में पत्थर दिल से डेब्यू करने के बाद उन्हें एक और फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन का ऑफर मिला. 

क‍िमी काटकर-हेमंत बिरजे
  • 3/8

टार्जन में किमी ने हेमंत बिरजे के अपोजिट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट की गई थीं. फिल्म में किमी और हेमंत के बोल्ड सीन्स काफी पॉपुलर हुए थे. फिल्म में दोनों का ऑन-स्क्रीन रोमांस दर्शकों को पसंद आया. 
 

Advertisement
क‍िमी काटकर
  • 4/8

टार्जन के बाद किमी के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने दोस्ती दुश्मनी, मर्द की जबान, जलजला, सोने पे सुहागा, मुल्ज‍िम, धर्मयुद्ध, आज के शहंशाह, गोला बारूद, खून का कर्ज, हम, हमला, सियासत समेत कई अन्य फिल्मों में अपने टैलेंट को दिखाया. 
 

क‍िमी काटकर
  • 5/8

फिल्म हम में अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर का गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे' सुपरह‍िट हुआ. 1991 में रिलीज हम फिल्म का यह गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना पहले था.

क‍िमी काटकर
  • 6/8

अभी फिल्म इंडस्ट्री में किमी को महज सात साल ही हुए थे क‍ि हम के बाद किमी ने चुनिंदा फिल्मों तक ही खुद को सीमित रखा. 1992 में किमी ने अपने कर‍ियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलव‍िदा कह दिया. फिल्म हमला किमी काटकर की आख‍िरी फिल्म थी. फिल्म में किमी के साथ धर्मेंद्र और गोव‍िंदा लीड रोल में थे. 

क‍िमी काटकर
  • 7/8

चर्चा थी कि इसी दौरान उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा का ऑफर दिया गया था. लेक‍िन किमी ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था इसल‍िए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. बाद में उनकी जगह फिल्म में रम्या को साइन किया गया. 
 

क‍िमी काटकर
  • 8/8

किमी ने उसी साल फोटोग्राफर-एडवर्टाइज‍िंग फिल्म प्रोड्यूसर शांतनु से शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है सिद्धांत. खबर थी कि शादी के बाद किमी ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित मेलबर्न श‍िफ्ट हो गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक किमी अब गोवा में पर‍िवार के साथ रहती हैं. 

Photos: GettyImages

Advertisement
Advertisement