scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब टूटे सितारों के रिश्ते, एक-दूसरे को दोबारा देखना भी नहीं करते हैं पसंद

आमिर खान और किरण राव
  • 1/10

हाल ही में जब आमिर खान और किरण राव ने अपने डिवोर्स की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की, तो कईयों के लिए इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल था कि आखिर इस कपल के बीच ऐसी क्या वजह रही होगी. आमिर और किरण ने डिवोर्स के साथ ही इस बात पर भी हामी भरी कि वे आगे एक दूसरे के दोस्त बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर मदद के लिए खड़े रहेंगे. लेकिन हर सेलिब्रिटी के लिए डिवोर्स और अलगाव बहुत आसान नहीं रहा है. इंडस्ट्री में ऐसे भी कई कपल रहे हैं, जिनके डिवोर्स ने बुरा मोड़ लिया था. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चला. आईए मिलते हैं, कुछ ऐसे कपल्स से जो अलगाव के बाद एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. 

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा
  • 2/10

सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट की शादी उस वक्त काफी चर्चा में रही थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही इनके बीच दूरी बढ़ने लगी थी, नौबत को अलग-अलग रहने की आ गई थी. श्वेता ने पहले पुलकित के परिवार को इसकी वजह बताई. वहीं पुलकित और यामी गौतम के बीच बढ़ती नजदीकियों ने इस रिश्ते की गुंजाइश ही खत्म कर दी. इन दिनों पुलकित कीर्ति खरबंदा को डेट कर रहे हैं.  

डेलनाज और राजीव पॉल
  • 3/10

अपनी चौदह साल की शादी को अचानक खत्म कर डेलनाज और राजीव ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. अलगाव के बाद से ही ये दोनों एक दूसरे की कई सीक्रेट्स मीडिया के सामने उजागर करने लगे. डेलनाज ने जहां राजीव पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का गंभीर आरोप लगाया था, तो वहीं राजीव कहा कहना था कि रिश्ते की दूरी की वजह बच्चे का न होना था. 

Advertisement
सारा खान और अली
  • 4/10

बिग बॉस हाउस में सारा और अली की शादी का गवाह पूरा देश बना. हालांकि ऑनस्क्रीन हुई इस शादी को कई दर्शकों ने पब्लिक स्टंट का करार भी दिया था. शो खत्म होते ही सारा और अली एक दूसरे से अलग हो गए. पब्लिकली भी ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते नजर आए थे. अब तो एक दूसरे को देखकर नजर अंदाज कर देते हैं. 

डिंपी और राहुल महाजन
  • 5/10

राहुल महाजन के स्वंयवर में राहुल की मुलाकात डिंपल से हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद डिंपल के चेहरे पर पड़ने वाले निशान घर पर होने वाले डोमेस्टिक वायलेंस की गवाही दे रहे थे. आखिरकार डिंपल ने राहुल से डिवोर्स लेकर अपने लिए दूसरी जिंदगी चुनी. डिंपल ने अपने बचपन के दोस्त रोहित रॉय संग शादी रचा ली. 

 

रश्मि देसाई और नंदिश
  • 6/10

रश्मि देसाई और नंदीश संधू की पहली मुलाकात उतरन के सेट पर हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही नंदीश और रश्मि के शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. नंदीश ने हमेशा खुद को विक्टिम बताते हुए कहा है कि उन्होने शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी.  नच बलिये में इस कपल ने हिस्सा भी लिया था ताकि बीच की दूरी को कम कर सकें लेकिन यह भी काम नहीं आया. एक दूसरे पर छिटांकशी के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और कभी एक दूसरे को मुड़कर तक नहीं देखा. 

श्वेता तिवारी और राजा चौधरी
  • 7/10

टेलीविजन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी का विवाद मीडिया में जगजाहिर है. राजा और श्वेता एक लंबे समय से शादी में थे. इनकी खूबसूरत बेटी पलक भी थी. श्वेता ने राजा पर डोमेस्टिक वायलेंस तक का केस दर्ज करवाया था. अलगाव के बाद भी राजा श्वेता को एक लंबे समय तक परेशान करते रहे थे. 

शालीन भनोट और दलजीत कौर
  • 8/10

टीवी के आइडियल कपल में से एक माने जाने वाले दिलजीत कौर और शालीन भनोट ने जब डिवोर्स की अर्जी दी, तो फैंस हैरान हो गए थे. दलजीत ने इंटरव्यूज के दौरान बताया कि कैसे शालीन उन्हें परिवार के सामने मारा-पीटा करते थे. परिवार वाले मूक दर्शक बनकर रहते थे. दिलजीत और शालीन को एक बेटा है, जिसकी कस्टडी दिलजीत के पास है. 

चाहत खन्ना और कनन मल्होत्रा
  • 9/10

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की किस्मत शादी के मामले में थोड़ी खराब रही है. एक समय चाहत कनन मल्होत्रा को डेट कर रही थीं. दो साल के रिलेशनशिप के बाद चाहत ने कनन पर आरोप लगाए थे कि कनन चाहत की फैमिली को परेशान कर रहे हैं. हालांकि कनन इस पर कई बार सफाई दे चुके हैं. अलगाव के बाद ये जोड़ी कभी एक दूसरे से अच्छे से पेश नहीं आई.

Advertisement
करन पटेल और काम्या पंजाबी
  • 10/10

एक वक्त था, जब काम्या पंजाबी और करन पटेल का प्यार परवान चढ़ा था. करन और काम्या की बढ़ती नजदीकि देखकर फैंस शादी तक की अटकलें लगाने लगे थे. आगे चलकर करन ने काम्या से अलगाव कर अंकिता से शादी कर ली जिसका कारण माना जाता है कि काम्या करन के पैरेंट्स को पसंद नहीं थी. अपने कई इंटरव्यूज में काम्या करन को नीचा दिखा चुकी हैं. अब ये कपल एक दूसरे से आंख मिलाने से भी बचते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement