scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Archies star cast: शाहरुख खान की बेटी-अमिताभ का नाती, कौन हैं ये बाकी Archies के स्टार?

द आर्चीज
  • 1/9

डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्मों का जॉनर हमेशा कुछ हटके होता है. जिंदगी से भरी, लोगों के इमोशंस से रिलेट करती हुई फिल्में. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, गली बॉय ये फिल्में उठाकर देख लें तो जोया की फिल्मों का खास अंदाज समझ आ जाएगा. अब उन्होंने अपनी अगली नेटफ्ल‍िक्स मूवी द आर्चीज की अनाउंसमेंट कर दी है. टीनेज स्टारकास्ट और टीनेज की कहानी, द आर्चीज में कुछ जाने-पहचाने चेहरों के अलावा कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे. आइए जानें ये नए चेहरे कौन हैं. 

सुहाना खान 
  • 2/9

सुहाना खान 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कबसे इंतजार कर रहे थे. अब लोगों का यह इंतजार खत्म हुआ. सुहाना ने इससे पहले एक्ट‍िंग में 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'The Grey Part of Blue' में अपना शानदार परफॉर्मेंस दिया था. अब द आर्चीज से उन्हें फुल प्रेजेंटेशन देने का मौका मिल रहा है. 
 

खुशी कपूर 
  • 3/9

खुशी कपूर 

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का पर्दे पर डेब्यू का समय आ ही गया. वे द आर्चीज से एक्ट‍िंग की दुन‍िया में अपना पहला कदम रखने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने न्यूयॉर्क में पढ़ाई पूरी की और फिर आर्चीज की शूट‍िंग शुरू की. 

Advertisement
अगस्त्य नंदा 
  • 4/9

अगस्त्य नंदा 

लाइमलाइट से दूर रहने वाले अगस्त्य नंदा और कोई नहीं बल्क‍ि अमिताभ बच्चन के नात‍ी हैं. वे श्वेता बच्चन नंदा और न‍िख‍िल नंदा के बेटे हैं. 
 

युवराज मेंडा 
  • 5/9

युवराज मेंडा 

युवराज मेंडा सोशल मीड‍िया पर कफी पॉपुलर हैं. वे अक्सर अपनी डांस‍िंग स्क‍िल्स दिखाते हुए रील्स शेयर करते हैं. अब उनके इसी टैलेंट ने उन्हें बड़े पर्दे तक ला खड़ा किया है. 

वेदांग रैना 
  • 6/9

वेदांग रैना 

द आर्चीज से वेदांग अपना एक्ट‍िंग डेब्यू कर रहे हैं. वे अच्छे सिंगर हैं और खुद के गाने गाते हुए वीड‍ियोज भी शेयर कर चुके हैं.    

म‍िह‍िर आहूजा
  • 7/9

म‍िह‍िर आहूजा

म‍िह‍िर आहूजा का जन्म झारखंड में हुआ था. उन्होंने कार्मेल जून‍ियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. मिह‍िर को सुपर 30, बार्ड ऑफ ब्लड और Stage of Siege के लिए जाना जाता है. 

Dot 
  • 8/9

Dot 

सुहाना खान और खुशी कपूर के अलावा फिल्म में एक अन्य लड़की है Dot. Dot का पूरा नाम अद‍ित‍ि डॉट है. वे एक म्यूज‍िश‍ियन, सॉन्ग राइटर और सिंगर हैं. वे म्यूज‍िश‍ियन अम‍ित सैगल की बेटी हैं. उन्हें उनके ओर‍िज‍िनल कंपोज‍िशन 'Everybody Dances to Techno' गाने के बाद पॉपुलैर‍िटी मिली थी. साल 2019 में नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज वैलेंटाइल्ड डे वीड‍ियो में भी वे नजर आ चुकी हैं. 
 

खुशी कपूर
  • 9/9

जोया अख्तर ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी है क‍ि कि वह द आर्चीज को उसके ओरिजिनल अंदाज में बनाने वाली हैं. इस फिल्म में मस्ती के साथ-साथ मिस्ट्री भी होगी. फिल्म में खुशी ने बेटी (Betty) का, सुहाना ने वेरोन‍िका लॉज, अगस्त्य ने आर्चीज एंड्रयूज का रोल निभा रहे हैं. नए यंगस्टर्स का यह इंट्रोडक्शन वीड‍ियो काफी मजेदार है. हैप्पी मूड्स से भरा यह वीड‍ियो एंटरटेनमेंट का कौन सा धमाका लाने वाला है ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement