scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण के क्लोसेट को चाहते हैं अपना बनाना, तो आपके पास है परफेक्ट चांस

दीपिका पादुकोण
  • 1/8


दीपिका पादुकोण ने 'दीपिका पादुकोण क्लोसेट' से नया एडिट जारी किया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस पोस्ट में दीपिका द्वारा पहने गए इन ट्रेंडी आउटफिट्स को दिखाया गया है.

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन 'लिव लव लाफ' और 'द दीपिका पादुकोण क्लोसेट' द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम की घोषणा की है. जिसे 'फ्रंटलाइन असिस्ट' कहा जाता है. जो महामारी से प्रभावित फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य मदद करता है.

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण ने अब घोषणा की है कि दूसरा एडिट 11 अगस्त से www.DeepikaPadukone.com/Closet पर उपलब्ध होगा. जहां फैंस फ्रंटलाइन हीरो का समर्थन करते हुए कुछ मूल्यवान चीजों को अपना बना सकते हैं.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8

रक्षा बंधन अब कुछ दिन दूर है, ऐसे में नए कलेक्शन में राखी फेस्टिवल के लिए कुछ परफेक्ट एथनिक वेयर हैं. ऐसे पीस हैं जो शानदार गिफ्ट बन सकते हैं. खूबसूरत हैंडबैग और कैज़ुअल स्टेपल से लेकर ट्रेंडी कोड सेट तक, ये सभी चुनने के लिए स्टाइल का एक ऑप्शन दिया गया है. 

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

उनके क्लोसेट के पिछले एडिशन को हर बार शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं और कुछ ही मिनटों में चीजें बिक जाती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इन प्रयासों से जिस तरह का मानसिक स्वास्थ्य समर्थन जुटाया जा रहा है, वह अविश्वसनीय है.

दीपिका पादुकोण
  • 6/8

दीपिका पादुकोण के क्लोसेट एक्ट्रेस की तरह बेहद स्टाइलिश हैं. इन आउटफिट्स में फैंस दीपिका का स्टाइलिश देख चुके हैं. अब दीपिका के इस स्टाइल को आप भी अपना बना सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ढीली करनी पड़ेगी.

दीपिका पादुकोण
  • 7/8

दीपिका का ये क्लेक्शन किसी को भी फैशनेबल बना सकता है. दीपिका पादुकोण के क्लोसेट का पहला एडिशन भी आते ही बिक गया था. दीपिका बी-टाउन की नंबर 1 अदाकाराओं में शामिल हैं.

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

PHOTOS: www.DeepikaPadukone.com/Closet 

Advertisement
Advertisement