scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है 'The Family Man' का खतरनाक आतंकवादी 'मूसा रहमान'?

नीरज माधव-मनोज बाजपेयी
  • 1/9

द फैमिली मैन 2 अलगे महीने 4 जून को रिलीज होने को तैयार है. नए सीजन की स्टोरी और इसके स्टार्स, सभी दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. वहीं पिछले सीजन ने भी ऑड‍ियंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पिछले सीजन में जहां मनोज बाजपेयी शो के हीरो थे, वहीं शो में एक और शख्स ने सभी का ध्यान खींचा था. ये थे नीरज माधव. नीरज ने द फैमिली मैन में ISIS आतंकवादी मूसा रहमान का किरदार निभाया था. 

नीरज माधव (मूसा रहमान)
  • 2/9

मासूम चेहरा और अपनी इमोशनल बातों में उलझाने वाले मूसा रहमान यानी एक्टर नीरज माधव इस बार शो में नजर आएंगे या नहीं, इस पर अभी शो के निर्माता-निर्देशक ने संशय बनाकर रखा है. हालांकि नए सीजन का एक वीड‍ियो क्ल‍िप रिलीज किया गया था, जो कि सीजन 2 में नीरज की वापसी का हिंट दे रही है. शो का यह खतरनाक आतंकवादी असल में साउथ का जाना-माना चेहरा है. आइए जानें कौन है नीरज माधव.

नीरज माधव (मूसा रहमान)
  • 3/9

नीरज माधव मलयालम फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वे एक्टर होने के अलावा रैपर और बेहतरीन डांसर भी हैं. वे एक प्रश‍िक्ष‍ित भरतनाट्यम डांसर हैं.  
 

Advertisement
नीरज माधव- दीप्त‍ि
  • 4/9

नीरज ने अप्रैल 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीप्त‍ि से शादी की. दीप्त‍ि कोच्चि स्थ‍ित टाटा कंसल्टेंसी सर्व‍िसेज (TCS) में बतौर इंजीन‍ियर कार्यरत हैं. 

नीरज माधव- दीप्त‍ि
  • 5/9

फरवरी 2021 में नीरज और दीप्त‍ि ने अपने पहले बच्चे का घर में स्वागत किया. नीरज ने बेटी और पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी साझा की है. इन फैमिली फोटोज में नीरज को देख, द फैमिली मैन के मूसा का अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए. 

नीरज माधव (मूसा रहमान)
  • 6/9

नीरज ने 2013 में फिल्म  Buddy से अपने फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत की थी. वे मलयालम फिल्म दृश्यम, 1983, मेमोरीज, Sapthamashree Thaskaraha, Madhura Naranga, Lavakusha, Allu Ramendran समेत कई मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

नीरज माधव (मूसा रहमान)
  • 7/9

द फैमिली मैन सीजन 1 में नीरज माधव ने मूसा रहमान के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी हास‍िल की. उन्हें हिंदी ऑड‍ियंस के बीच पहचान मिली. अपनी इमोशनल बातों से लोगों को फंसाना, इन्वेस्ट‍िगेशन एजेंसी Threat Analysis and Surveillance Cell (TASC) को चकमा देना , लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारना, आतंकवादी मूसा का चर‍ित्र था. सीजन 1 में मूसा की मौत हो गई थी. हालांकि शो में उसकी मौत को रहस्यमयी रखा गया था. 

नीरज माधव-मनोज बाजपेयी
  • 8/9

अब जून में रिलीज हो रहे सीजन 2 में नीरज माधव, मूसा रहमान के रोल में वापसी करेंगे या नहीं, यह शो के ऑन-एयर होने पर पता चलेगा. बता दें इस बार शो में मनोज बाजपेयी, प्र‍ियमण‍ि, शार‍िब हासमी, श्रेया धन्वंतरी, शरद केलकर, शाहाब अली, दर्शन कुमार के अलावा साउथ की सुपरह‍िट एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी भी नजर आएंगी. 

नीरज माधव- दीप्त‍ि
  • 9/9

Photos: @neerajmadhav_official 

Advertisement
Advertisement
Advertisement