scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्रालेस हुई 'फैमिली मैन' की एक्ट्रेस, अनबटन जैकेट के साथ सिर्फ पहना बिकिनी बॉटम, सिजलिंग लुक वायरल

श्रेया धनवंतरी
  • 1/9

एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) ने एक बार फिर अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को दीवाना बनाया है. श्रेया ने इंस्टा पर अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. श्रेया की इन सुपर ग्लैमरस तस्वीरों को देख जुबां से बस एक ही शब्द निकलेगा- उफ्फ.

श्रेया धनवंतरी
  • 2/9

अब श्रेया की ये तस्वीरें हैं ही इतनी बोल्ड कि फैंस कमेंट्स किए बिना नहीं रह पा रहे. फोटोज में फैमिली मैन फेम एक्ट्रेस ब्रालेस नजर आ रही हैं. अपने फोटोशूट को बोल्ड बनाते हुए श्रेया ने बिकिनी बॉटम और अनबटन जैकेट में पोज दिए हैं.

श्रेया धनवंतरी
  • 3/9

श्रेया ने ब्रालेस पोज दिए हैं. अपर को शॉर्ट डेनिम जैकेट पहन कवर किया है. उनकी ये जैकेट अनबटन है. श्रेया ने जैकेट को ब्लैक बिकिनी बॉटम के साथ टीमअप किया है. श्रेया ने अपनी इन सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट पर टेंम्प्रेचर हाई कर दिया है.

Advertisement
श्रेया धनवंतरी
  • 4/9

श्रेया की फोटोज पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. इस फोटोशूट में श्रेया काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. बोल्ड फोटोशूट में श्रेया के कर्व्स फ्लॉट हो रहे हैं. फोटोशूट कराते हुए श्रेया ने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए.

श्रेया धनवंतरी
  • 5/9

तस्वीरों में श्रेया की टोन्ड मिडरिफ फ्लॉन्ट हो रही है.  श्रेया ने बाल खुले रखे हैं. उनके हेयर्स मैसी हैं, जो उनके ग्लैम लुक को और भी इंटेंस बना रहे हैं. लाइट मेकअप किया है. हां आईमेकअप को जरूर हाईलाइट किया हुआ है.

श्रेया धनवंतरी
  • 6/9

अपनी इन बोल्ड तस्वीरों से श्रेया बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. श्रेया ने इन तस्वीरों पर लोग- तुमने कमाल कर दिया, आग लगा दी है, फायर, माइंड ब्लोइंग, स्पीचलेस कैप्चर्स, हॉटनेस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. 

श्रेया धनवंतरी
  • 7/9

श्रेया के इंस्टा अकाउंट पर जाएंगे तो वहां आपको ग्लैमरस डीवा की कई स्टनिंग फोटोज मिल जाएंगी. कभी ब्रालेट में हुस्न के जलवे बिखेरती हुई दिखेंगी तो कभी समंदर किनारे बिकिनी में जलवे बिखेरती श्रेया की ये तस्वीरें वायरल हैं. 

श्रेया धनवंतरी
  • 8/9

श्रेया इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके 757K फॉलोअर्स हैं. श्रेया ने कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों-वेब सीरीज में काम किया है. वे जोश, लूप लपेटा, वाई चीट इंडिया जैसी मूवीज में नजर आई हैं.  श्रेया वेब सीरीज द फैमिली मैन में जोया के किरदार में दिखी थीं. 
 

श्रेया धनवंतरी
  • 9/9

PHOTOS: Shreya Dhanwanthary Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement