scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

The Kashmir Files से पहले Vivek Agnihotri की ये फिल्में भी बटोर चुकीं हैं सुर्खियां

विवेक अग्निहोत्री
  • 1/9

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का निर्देशन करके विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने सिनेमा की दुनिया में क्रांति की एक लौ जला दी है. कल तक जो लोग कश्मीरी पंडितों के दर्द से अंजान थे आज वही लोग उन्हें दर्द से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं. 

विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर
  • 2/9

एक फिल्म से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को न्याय मिलता या नहीं. वो देखने वाली बात होगी. पर आपको उससे पहले बता देते हैं कि द कश्मीर फाइल्स से पहले विवेक की किन फिल्मों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

मिथुन चक्रवर्ती, विवेक अग्निहोत्री
  • 3/9

द ताशकंद फाइल्स- द कश्मीर फाइल्स से पहले विवेक अग्निहोत्री ने The Tashkent Files के जरिये लाल बहादुर शास्त्री की रहस्मयी मौत का जिक्र किया था. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले. पर एक वर्ग ऐसा था जिसने इसे प्रापेगंडा फिल्म बताया. 

Advertisement
पुलकित सम्राट, यामी गौतम
  • 4/9

जुनूनियत- 2016 में द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर ने पुलकित सम्राट और यामी गौतम स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म जुनूनियत का निर्माण किया था. ये फिल्म देखने के बाद लोगों ने विवेक से दोबारा ऐसी फिल्म ना बनाने की गुजारिश कर डाली थी. 

 अनुपम खेर, अरुणोदय सिंह
  • 5/9

बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम- गंभीर और डार्क स्टोरीज के निर्देशन के लिये मशहूर विवेक अग्निहोत्री बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम जैसी फिल्म बनाने की हिम्मत भी दिखा चुके हैं. अनुपम खेर, अरुणोदय सिंह और माही गिल स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. 

श्रद्धा दास
  • 6/9

जिद- 2014 में विवेक अग्निहोत्री ने मन्नारा, करणवीर शर्मा और श्रद्धा दास स्टारर फिल्म ज़िद का निर्माण किया था. फिल्म में दर्शकों के लिये उम्मीद से ज्यादा बोल्डनेस थी. पर आज कल के दर्शक बोल्डनेस के साथ-साथ कहानी पर भी ध्यान देते हैं. इसलिये फिल्म चल नहीं पाई.

करण सिंह ग्रोवर, जरीन खान
  • 7/9

हेट स्टोरी- विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन जुटाया था. हेट स्टोरी की सफलता के बाद ही विवेक ने रोमांटिक फिल्मों में हाथ आजमाने की सोची पर सफल नहीं हो पाये. 

विवेक अग्निहोत्री
  • 8/9

चॉकलेट- डीप डार्क सीक्रेट्स: विवेक अग्निहोत्री ने अगर कुछ फिल्मों को लेकर जबरदस्त वाहवाही लूटी है, तो कुछ फिल्में बुरी तरह पिटी भी हैं. इनमें से एक चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स है. हालांकि, फिल्म का गाना 'हल्का हलका सा ये नशा' काफी पॉपुलर हुआ था. 

विवेक अग्निहोत्री
  • 9/9

विवेक अग्निहोत्री की फिल्मोग्राफी से पता चलता है कि वो अपने करियर में शुरूआत से एक्सपेरीमेंट करते आये हैं. कई बार ये एक्सपेरीमेंट सफल हुआ, तो कभी फ्लॉप. खैर, जो लोग रिस्क लेने की हिम्मत रखते हैं. अंत में जीत उन्हीं की होती है. 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement