scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब किरदार के लिए स्टार्स ने बदला ऐसा लुक, देखकर फैंस पहचान नहीं पाए

अमिताभ बच्चन
  • 1/8

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार शानदार किरदार निभाते नजर आते हैं. वे अपनी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं. यहां तक कि वह अपने किरदार में ढलने के लिए अपना रंग रूप भी बदल लेते हैं. अपनी फिल्मों में रियल लुक देने के लिए वे अलग तरह के मेकअप का भी सहारा लेते हैं. मेकअप के बाद वे दर्शकों के सामने ऐसे नजर आते हैं कि हर कोई देखकर हैरान रह जाए. इस शानदार मेकअप को प्रोस्थेटिक मेकअप कहा जाता है, जिसके कारण स्टार को पहचान पाना मुश्किल होता है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, राजकुमार राव, ऋषि कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं, जिन्होंने मेकअप की मदद से अपने करियर में कई चैलेंजिंग रोल किए हैं. 

अमिताभ बच्चन 
  • 2/8

अमिताभ बच्चन 
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म पा में नजर आए थे, जिसमें उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उनके पिता का किरदार निभाया था. वहीं विद्या बालन मां का किरदार निभाती नजर आई थीं. इस फिल्म में अमिताभ के लुक को देखकर दर्शक काफी हैरान रह गए थे. यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ ने 13 साल के बच्चे का रोल प्ले किया था और जिसके लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का सहारा लिया था. आपको बता दें कि इस मेकअप को करने के लिए करीब 4 घंटे लगते थे.

ऋषि कपूर
  • 3/8

ऋषि कपूर
साल 2016 में ऋषि कपूर कपूर एंड संस में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने  90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को और भी शानदार बनाने के लिए उनका मेकअप क्रेग गैनॉन ने किया था. फिल्म के दौरान उनका मेकअप ऐसा हुआ था कि शायद कोई पहचान पाए. आपको बता दें इस फिल्म में ऋषि कपूर, अलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण 
  • 4/8

दीपिका पादुकोण 
दीपिक पादुकोण की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. दीपिका को फिल्म छपाक में देखा गया था. यह फिल्म एसिड अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर आधारित है. फिल्म में दीपिका ने भी प्रोस्थेटिक मेकअप इस्तेमाल किया था, जिसको करने में उन्हें 3 से 4 घंटे लगते थे. 

शाहरुख खान
  • 5/8

शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान बेहतरीन फिल्मों में शानदार किरदार निभाते हैं, उनमें से एक उनकी फिल्म 'फैन' थी. अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया था. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. आपको बता दें इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का मेकअप ऑस्कर विजेता ग्रेग कैनॉम ने किया था. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 6/8

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हर फिल्म काफी शानदार होती हैं. फिल्म 'मॉम' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक अलग ही रूप में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ मेकअप ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस फिल्म में दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी अहम किरदार निभाया था. 

नील नितिन मुकेश
  • 7/8

नील नितिन मुकेश
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश जाने माने एक्टर में से हैं. उनकी फिल्म इंदु सरकार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में वे अपने मेकअप की वजह से काफी बेहतरीन रोल प्ले कर सके. आपको बता दें इस फिल्म में उन्होंने संजय गांधी का किरदार निभाया था. इस लुक के लिए घंटों का समय लगता था. बता दें यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

Picture Credit: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement