इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक एक्टर हैं. किसी ने अपने लुक्स से दर्शकों को दीवाना बनाया है, तो किसी ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता. कृति सेनन जल्द ही फिल्म मिमी में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है. आपको बता दें सिर्फ कृति ही नहीं बल्कि और भी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में जान डालने के लिए वजन बढ़ाया भी और कम भी किया.
कृति सेनन
यह तो सभी को मालूम है कि कृति सेनन जल्द ही फिल्म मिमी में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कृति एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो एक अंग्रेज कपल के लिए सरोगेट मदर बनती हैं. फिल्म में मिमी के किरदार के लिए कृति ने अपना 15 किलो वजन बढ़ाया है. अपने किरदार को रियल लुक देने के लिए कृति ने काफी मेहनत की है.
सिर्फ कृति ही नहीं इस लिस्ट में और भी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए खूब प्रयास किया और काफी फैंस के दिलों में जगह बनाई. कृति के अलावा इस लिस्ट में वाणी कपूर, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य शामिल हैं.
वाणी कपूर
वाणी कपूर जल्द ही फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ रोल प्ले करती दिखेंगी. आपको बता दें वाणी ने अपनी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि मैंने हमेशा फिट रहने की कोशिश की है, लेकिन 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे वास्तव में कड़ी मेहनत करने और अपनी सीमा से आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया है.
कंगना रनौत
कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं. शायद ही आपको मालूम होगा कि इस फिल्म के लिए कंगना ने 20 किलो वजन बढ़ाया और घटाया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस तमिलनाडु की पूर्व सीएम और एक्ट्रेस जयललिता का रोल प्ले करती दिखेंगी. कंगना ने 'थलाइवी' में जयललिता के किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है.
तापसी पन्नू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए काफी मेहनत की है, एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए ट्रेनिंग भी ली है. अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. उन्होंने ट्रेनिंग से जुड़े वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए थे. रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है.
करीना कपूर खान
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' शानदार फिल्मों में से एक रही हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार ने अहम किरदार निभाया था. आपको बता दें फिल्म के एक बिकिनी सीक्वेंस के लिए करीना कपूर खान ने वजन घटाया था.
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड में खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में होती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी फिल्मों में शानदार किरदार निभाया है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'दम लगा के हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 30 किलो वजन बढ़ाया था.