बॉलीवुड में कई ऑनस्क्रीन जोड़ियां देखी हैं. कई जोड़ियां तो फैंस के दिलों में अभी भी छाई हुई है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस है जो फिल्मों में पिता और बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं. अभिनेत्रियों ने अपने जमाने के अभिनेताओं के साथ जोड़ी बनाकर तो लोगों का दिल जीता ही. साथ ही उन अभिनेताओं के बेटों संग भी ऑनस्क्रीन जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी है. आइए देखें वो कौन सी हैं जोड़ियां.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने खूबसूरती और डांस से सभी को दीवाना बना रखा है. माधुरी ने फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ रोमांस किया. इसके बाद वो उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म मोहब्बत में भी नजर आईं. उस समय माधुरी की उम्र सिर्फ 20 साल थी और विनोद खन्ना की 42 लेकिन उनकी जोड़ी बहुत ही शानदार दिखी. 9 साल के बाद माधुरी विनोद खन्ना के बेटे के साथ नजर आईं.
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने विनोद खन्ना और उनके बेटे के साथ फिल्म में रोमांस किया. डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ खून का कर्ज, बंटवारा, जैसी कई फिल्में की हैं. तो वहीं उन्होंने विनोद के बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म दिल चाहता है में रोमांस किया था. वहीं डिंपल ने सनी देओल के साथ सन 1984 में फिल्म मंजिल मंजिल में काम किया और 1991 में आई मस्त कलंदर फिल्म में उनके पिता धर्मेंद्र के साथ भी रोमांस करती नजर आईं.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हेमा मालिनी ने राज कपूर के साथ फिल्म सपनों के सौदागर में रोमांस किया है. वहीं उन्होंने अभिनेता ऋषि कपूर के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जया प्रदा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जया प्रदा ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ गंगा तेरे देश में, शहजादे जैसी फिल्मों में रोमांस किया है. तो वहीं उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी वीरता और जबरदस्त जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. श्रीदेवी ने फिल्म नाकाबंदी में धर्मेंद्र के साथ काम किया तो वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ फिल्म राम अवतार में आईं नजर. श्रीदेवी ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में की है, वही सनी के साथ चालबाज में दिखीं.
2001 में रानी ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बस इतना सा ख्वाब है में किया काम जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जैसे युवा, बंटी और बबली और कभी अलविदा ना कहना. दोनों कि केमिस्ट्री फिल्मों में बेहद ही शानदार दिखी. वही रानी ने अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन के साथ ब्लैक में काम किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत सन 1983 में फिल्म बेताबी से की. जिसमें उनके को स्टार सनी देओल थे. वहीं उन्होंने उनके पिता धर्मेंद्र के साथ सच्चाई की ताकत में काम किया जहां उन्होंने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.
रकुल प्रीत सिंह ने दोनों एक्टर्स नागार्जुन और नागा चैतन्य के साथ काम किया है. नागा चैतन्य के साथ उन्होंने साउथ की फिल्म (Rarandoi Veduka Chudham) में रोमांस किया, तो वही वो नागार्जुन के साथ फिल्म (Manmadhuhu 2) नजर आईं.