scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तापसी ही नहीं, विदेशी शख्स संग रिलेशन में रहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

तापसी पन्नू और मैथियस बो
  • 1/8

तापसी पन्नू ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में तापसी अपनी बहनों के अलावा मैथियस बो के साथ भी दिखी थीं. मैथियस दरअसल डेनमार्क के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक मेडलिस्ट हैं. तापसी और मैथियस के रिलेशनशिप को लेकर भी फैंस के बीच काफी चर्चा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी विदेशी शख्स के साथ रिलेशनशिप में हो. कई अभिनेत्रियां जहां कुछ विदेशियों को डेट कर चुकी हैं वहीं कुछ शादी कर सेटल भी हो चुकी हैं. 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास
  • 2/8

प्रियंका चोपड़ा अमेरिका के म्यूजिक आर्टिस्ट निक जोनस के साथ धूमधाम से शादी रचा चुकी हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2017 में न्यूयॉर्क के मेट गाला इवेंट में हुई थी जहां दोनों रेड कारपेट पर साथ नजर आए थे. दोनों ने इसके बाद एक दूसरे को डेट किया और साल 2018 में दोनों ने साल की सबसे चर्चित शादी की थी.

सेलिना जेटली और पीटर हाग
  • 3/8

सेलिना जेटली ने ऑस्ट्रिया के होटल मालिक पीटर हाग से साल 2011 में शादी रचाई थी. सेलिना ने दो बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि उनके एक बच्चे की हार्ट डिफेक्ट के चलते मौत हो चुकी है और सेलिना अपने तीन बच्चों की परवरिश करती हैं. पीटर और सेलिना ने साथ में काफी त्रासदी भरा वक्त भी काटा है और दोनों का रिलेशनशिप इसके बावजूद काफी स्ट्रॉन्ग है. 

Advertisement
राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर
  • 4/8


राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर लंदन के एक लोकप्रिय म्यूजिशियन हैं. राधिका लॉन्ग डिस्टैंस मैरिज में हैं. उन्होंने साल 2013 में शादी की थी और दोनों सितारे एक दूसरे से मिलने के लिए लंदन और मुंबई आते जाते रहते हैं. राधिका ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप काफी चुनौतीपूर्ण है लेकिन आपसी सांमजस्य के चलते दोनों इस रिश्ते को निभाने में कामयाब रहे हैं.

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ
  • 5/8

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी. जीन लॉस एंजेलेस में काम करते हैं. वे अमेरिका के मार्शल स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं. प्रीति और जीन ने अमेरिका में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी और फिर एक्ट्रेस ने मुंबई आकर शानदार पार्टी दी थी. प्रीति के अचानक शादी के फैसले से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी हैरान नजर आई थी. प्रीति अक्सर जीन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स
  • 6/8


80 के दौर में एक्ट्रेस नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स लिव इन रिलेशनशिप में थे. साल 1989 में नीना ने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था. नीना और विवियन ने कभी शादी नहीं रचाई. बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए लेकिन नीना ने मसाबा को पालने का निर्णय लिया और आज वे एक सफल डिजाइनर हैं.
 

श्रिया सरन और आंद्रेई
  • 7/8

अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में लीड भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस श्रिया सरन ने रूस के शख्स आंद्रेई कोश्चिव से शादी रचाई है. श्रिया और आंद्रेई ने 2018 में शादी की थी. श्रिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने हसबेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

इलियाना डिक्रूज और एंड्रयू
  • 8/8

फिल्म बर्फी में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं. उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में एंड्रयू को बेस्ट हबी भी बताया था लेकिन साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एंड्रयू के साथ अपनी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया था. अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए इलियाना ने कहा था कि मुश्किल दौर में भी सपोर्ट करने के लिए उनके करीबी दोस्त और फैमिली उनके साथ हमेशा रहे.  
 

Advertisement
Advertisement